अपडेटेड 22 October 2024 at 11:03 IST

गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1,11,11,111 रु का इनाम; जानिए किसने किया बड़ा ऐलान

गुजरात की जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों चर्चा में है। खासकर मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से।

Follow :  
×

Share


Lawrence Bishnoi | Image: PTI

Lawrence Bishnoi: गुजरात की जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों चर्चा में है। खासकर मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से। अब लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम रख क्षत्रिय करणी सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राज शेखावत सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल राज शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 (1, 11, 11, 111 रु) रुपए देने की बात कह रहे हैं।

उन्हें वीडियो में बोलते हुए सुना जा रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के जरिए कराई गई थी। वीडियो में वो आगे कहते हैं कि हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं भयमुक्त भारतवर्ष की जरूरत है। उन्होंने बिश्नोई को देश के लिए खतरा बताया है। इसे लेकर उन्होंने केंद्र और गुजरात सरकार पर भी हमला बोला।

गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जहां उस पर सीमा पार से ड्रग तस्करी का मामला दर्ज है। अप्रैल में मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में भी उसका नाम आया था, लेकिन मुंबई पुलिस उसे हिरासत में नहीं ले सकी थी। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में क्षत्रिय करणी सेना प्रमुख ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई हमारे अनमोल रत्न और विरासत अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी का हत्यारा भी है।

2023 में की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या

करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बिश्नोई का मजबूत आपराधिक गिरोह पूरे देश में सक्रिय है।

इसे भी पढ़ें- जिंदा रहना है तो 5 करोड़ दो नहीं तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरी मौत देंगे...सलमान खान को फिर मिली धमकी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 11:03 IST