अपडेटेड 2 December 2024 at 15:39 IST
26 की उम्र में बना IPS, पहली पोस्टिंग पर निकला बेटा, टायर फटा और मौत; अचानक मातम में बदल गईं खुशियां
कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे IPS अधिकारी हर्ष बर्धन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
कर्नाटक के हासन जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक युवा IPS की दर्दनाक मौत हो गई। वो अपनी पहली पोस्टिंग के बाद कार्यभार संभालने जा रहे थे। मगर रास्ते में ही सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। IPS की उम्र महज 26 साल बताई जा रही है जो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हर्षबर्धन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 26 साल के हर्षबर्धन मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। वे कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी थे। सड़क हादसे के दौरान हर्षबर्धन के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गाड़ी का टायर फटने से हादसा
जानकारी के मुताबिक,यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी का टायर फट गया और ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम को हुई। हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया था।
पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे हर्षबर्धन
पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग के लिए होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सके। जबकि ड्राइवर मंजेगौड़ा को मामूली चोट आई।
CM सिद्धारमैया ने जताया दुख
IPS हर्ष वर्धन ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। उनके पिता उप-मंडल अधिकारी हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और एमपी सीएम मोहन यादव ने IPS अधिकारी के निधन पर दुख जताया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बचपन से होनहार थे हर्षबर्धन
हर्षबर्धन के परिवार वालों ने बताया कि वो बचपन से पढ़ाई में अवल्ल रहता था। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली थी। हर्ष बर्धन ने इंजीनियरिंग की भी डिग्री ली थी, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने UPSC पास किया था। इसके बाद उन्होंने IPS बनने का फैसला किया। उन्हें ऑल इंडिया में 153वीं रैंक मिली थी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 December 2024 at 15:39 IST