अपडेटेड 20 August 2025 at 11:29 IST
'जो सुधरते सीवर सिस्टम और साफ होती यमुना से डर रहे हैं, वही...', दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कपिल मिश्रा ने की कड़ी निंदा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुवाई के दौरान हुए हमले की मंत्री कपिल मिश्रा ने कड़ी निंदा की है। उन्होने इसे कायराना हरकत बताया है और आरोप लगाया कि यह उन लोगों द्वारा किया गया है जो सरकार के विकास कार्यों से डरते हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। यह घटना मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हुई है। घटना में उनको मामूली चोट आई है, उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की प्रतिक्रिया आई है।
कपिल मिश्रा ने अपने X पोस्ट में लिखा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी पर जनसुवाई के दौरान हमले की कोशिश एक कायराना हरकत है। जो आयुष्मान कार्ड से, Devi बसों से, सुधरते सीवर सिस्टम से, साफ होती यमुना से डर रहे हैं .. वो अब ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं। जनता के जनादेश से चुनी हुई संकल्पित सरकार दिल्ली के विकास की खातिर न झुकेगी न रुकेगी।
हमला करने और करवाने वाले दोनों कायर-कपिल मिश्रा
वहीं, घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एक और पोस्ट कपिल मिश्रा ने लिखा, मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी पर हमला अक्षम्य अपराध है। एक महिला एक बेटी जो रात दिन केवल दिल्ली की सेवा में लगी है। उन पर हमला करने वाले और करवाने वाले दोनों कायर है और अपराधी है। ऐसे अपराधियों की हिम्मत नहीं कि वो तर्क और तथ्यों के आधार पर बात कर सकें। शर्मनाक निंदनीय
कब और कैसे हुआ रेखा गुप्ता पर हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता बुधवार, 20 अगस्त को अपने कैंप ऑफिस पर जनसुनवाई कर रही थीं, उसी दौरान एक शख्स अपनी शिकायत लेकर अंदर आया। अचानक वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसके हाथ में कुछ कागज थे और वो कुछ स्लोगन चिल्ला रहा था। जबतक सुरक्षाकर्मी उसके पास तक पहुंचते वो भागता हुआ CM के पास आया और थप्पड़ मार दिया।
आरोपी राजेश भाई खिमजी गिरफ्तार
आरोपी का नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया बताया है। वो राजकोट का रहने वाला बताया जा रहा है और उसकी उम्र 41 साल है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और हमले के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 10:21 IST