अपडेटेड 24 July 2024 at 21:15 IST
BREAKING: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में फिर याचिका, अब समर्थन में लगाई गुहार
कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट में अब फिर याचिका दायर की गई है।
Kanwar Yatra 2024: हिंदू धर्मं में बेहद खास माने जाने वाले सावन (Sawan 2024) की शुरुआत होने के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट में अब फिर याचिका दायर की गई है। खाने पीने का सामान बेचने वाले दुकानदारों का नाम दुकान के बाहर लिखने के मुजफ्फरनगर पुलिस के निर्देश के समर्थन में सुरजीत सिंह यादव ने नई याचिका दाखिल की है।
याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि नेमप्लेट लगाने का निर्देश शिवभक्तों की सुविधा, आस्था और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए दिया था। याचिकाकर्ता ने कहा कि कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में सरकार के फैसले को बेवजह साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है। कोर्ट में इस मसले पर याचिका दाखिल करने वाले दुकानदार नहीं है, बल्कि वो लोग है जो इसे सियासी रंग देना चाहते है। याचिकाकर्ता ने शिवभक्तों के मूल अधिकारों का हवाला देकर खुदको भी इस मसले में पक्षकार बनाये जाने और उसका पक्ष सुने जाने की मांग की है।
26 जुलाई को अगली सुनवाई
सोमवार को नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस. वी. एन. भट्टी की पीठ ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया और उनसे निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जवाब देने को कहा था। पीठ ने राज्य सरकारों को नोटिस जारी करने के साथ ही कहा था कि भोजनालयों के लिए यह प्रदर्शित करना आवश्यक किया जा सकता है कि वे किस प्रकार का भोजन परोस रहे हैं, जैसे कि वे शाकाहारी हैं या मांसाहारी। लेकिन नाम लिखने को मजबूर नहीं किया जा सकता। इस मामले में अब अगली सुनवाई 26 जुलाई को होनी है।
कांवड़ यात्रा के लिए रेट लिस्ट जारी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फल विक्रेताओं, ढाबे और रेस्टोरेंट से नेमप्लेट तो हट गई, लेकिन अब मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग पर नई रेट लिस्ट लगा दी गई है। मुजफ्फरनगर प्रशासन ने कांवड़ मार्ग के दौरान पड़ने वाले ढाबे और रेस्टोरेंट पर बिकने वाली चीजों के रेट फिक्स कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने खाने-पीने की अलग-अलग चीजों के रेट तय कर लिस्ट चस्पा करदी है। जिसमें 10 रुपये की चाय तो 15 रुपये में समोसा मिलेगा, वहीं सामान्य थाली के लिए 70 रुपये का रेट निर्धारित किया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 20:26 IST