अपडेटेड 22 April 2025 at 09:39 IST
Kanpur Metro: कानपुर में पहला अंडर ग्राउंड स्टेशन तैयार, इस दिन PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो
कानपुर की मेट्रो रेल परियोजना ने एक और ऐतिहासिक मुकाम छू लिया है। कानपुर मेट्रो का दूसरा चरण शहरवासियों को तेजी, स्वच्छ और आधुनिक यात्रा का अनुभव देगा।
Kanpur metro phase 2: कानपुर की मेट्रो रेल परियोजना ने एक और ऐतिहासिक मुकाम छू लिया है। अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन पूरी तरह तैयार है और शहर के दिल में मेट्रो अब जमीन के नीचे दौड़ने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 24 अप्रैल को कानपुर जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने चुन्नीगंज से नौबस्ता तक बने नए अंडरग्राउंड सेकेंड कॉरिडोर की अंतिम तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
कानपुर मेट्रो का यह चरण शहरवासियों को तेज, स्वच्छ और आधुनिक यात्रा का अनुभव देगा, वहीं स्टेशन की दीवारों पर शहर की सांस्कृतिक झलक इसकी आत्मा को जीवंत रखेगी।
मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर के दौरे पर रहेंगे। यहां वे पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की सौगात शहर को देंगे। 25 अप्रैल से यात्री कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो से सफर कर सकेंगे। ये स्टेशन मोती झील से कानपुर सेंट्रल के बीच तैयार किए गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने खुद मेट्रो में सफर कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम योगी ने नयागंज से रावतपुर तक मेट्रो में यात्रा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कानपुर में मेट्रो सेवा का विस्तार 24 अप्रैल को मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक किया जाएगा।
IIT से कानपुर स्टेशन तक का सफर 28 मिनट में…
कानपुर मेट्रो के दूसरे फेस में लोग आईआईटी से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक का सफर सिर्फ 28 मिनट में तय कर सकेंगे। यह सफर न सिर्फ तेज होगा, बल्कि यात्रियों को ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।कानपुर में मेट्रो का दूसरा फेस तैयार हो गया है। मेट्रो के दूसरे चरण का काम पूरा हो चुका है। इस तरह कुल 16 किलोमीटर पर मेट्रो शुरू हो जाएगी। इससे आईआईटी से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक की यात्रा केवल 28 मिनट में पूरी होगी।
5 नए मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन करने वाले हैं। इस नए रूट पर 5 नए स्टेशन जुड़ जाएंगे। इनमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल शामिल हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 08:20 IST