अपडेटेड 28 April 2025 at 21:00 IST

कानपुर: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले दिनेश शर्मा, बोले- पाकिस्तान को दंड मिलना शुरू हो गया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो दर्दनाक आतंकी घटना हुई है इसमें कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी भी आतंकियों की गोली का शिकार हुए हैं।

Follow :  
×

Share


Dinesh Sharma met the family members of Shubham Dwivedi | Image: X- @drdineshbjp

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो दर्दनाक आतंकी घटना हुई है इसमें कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी भी आतंकियों की गोली का शिकार हुए हैं। यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने सोमवार को शुभम के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी और उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है।

दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष में पहली बार जिस दृढ़ता से पाकिस्तान को सबक सिखाना शुरू किया है इसकी शुरुआत में ही पूरे पाकिस्तान में भगदड़ मच चुकी है। एक तरफ सिंधु में उनके खिलाफ विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बलूचिस्तान में भी विरुद्ध जमकर विरोध किया जा रहा है। पाकिस्तान अब पानी के लिए तरस रहा है और उसकी नाकाबंदी भी हो चुकी है।

पाकिस्तान को उचित दंड देने की प्रक्रिया को शुरू- दिनेश शर्मा

राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है कि वह पाकिस्तान को उचित दंड देने की प्रक्रिया को शुरू कर चुके हैं। देश में हजारों की संख्या में जो पाकिस्तान और बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे थे उनका अब पलायन शुरू हो गया है और मैं इसे एक अच्छा संकेत मानता हूं।

सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ - दिनेश शर्मा

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से जब पत्रकारों के द्वारा सवाल किया गया कि, शुभम द्विवेदी के जो परिजन है वह लगातार शहीद का दर्जा देने की सरकार से मांग कर रहे हैं इसको लेकर आपके द्वारा क्या आश्वासन दिया गया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहां की मुख्यमंत्री खुद परिजनों से मिलकर गए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है। जो चीज नियमों के अंतर्गत आएगी सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें: भागते लोग, गिरती लाशें, मस्ती कर रहे शख्स के कैमरे में कैद हमले का VIDEO

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 21:00 IST