अपडेटेड 8 July 2025 at 22:48 IST

'और इस दिल में क्या रखा है...', कानपुर के सरकारी डॉक्‍टर को शराब के साथ रील बनाना पड़ा महंगा; CMO ने किया सस्‍पेंड- VIDEO

कानपुर देहात के डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी शराब की बोतल के साथ रील बनाकर फंसे चुके हैं, CMO ने सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया है।

Follow :  
×

Share


Kanpur Dehat doctor suspended: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी का एक विवादित वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में डॉक्टर त्रिपाठी शराब की बोतल के साथ बॉलीवुड गाने पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।

मामला सामने आते ही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने डॉक्टर त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से CHC अधीक्षक के पद से हटा दिया। CMO ने स्पष्ट कहा कि ऐसे वीडियो विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और सरकारी पद पर बैठे अधिकारी से इस तरह के आचरण की अपेक्षा नहीं की जाती। यह घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सरकारी अधिकारियों के निजी आचरण और जिम्मेदारी को लेकर बहस तेज हो गई है। विभाग ने साफ कर दिया है कि भविष्य में इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विवादित रील से बिगड़ी विभाग की छवि 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, डॉक्टर जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का इस तरह सार्वजनिक मंच पर शराब की बोतल के साथ रील बनाना विभाग की गरिमा के खिलाफ है। ऐसे कृत्य से ना सिर्फ डॉक्टर की व्यक्तिगत छवि धूमिल होती है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य विभाग की साख पर भी सवाल उठते हैं। स्वास्थ्य विभाग के मानदंडों के अनुसार, डॉक्टरों से नैतिक और जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा की जाती है, ताकि आम जनता का विश्वास कायम रह सके।

अधिकारी सार्वजनिक छवि को लेकर रहे सचेत

इस घटना ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के सोशल मीडिया व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में अधिकारी भी सार्वजनिक छवि के प्रति सचेत रहें, ऐसी अपेक्षा जताई जा रही है। कानपुर देहात प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भविष्य में इस तरह के अनुशासनहीन कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद NCR में भी पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, जानिए तारीख

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 22:48 IST