अपडेटेड 4 December 2025 at 15:27 IST

'एक ही जीवन मिला है, भाजपा ज्वाइन कर लीजिए, आप भी....', BJP सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी को ऐसा क्यों कहा?

राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि राहुलअगर अपनी तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से कर रहे हैं तो मैं उनको एक सलाह देना चाहूंगी कि वो BJP ज्वाइन कर लें।

Follow :  
×

Share


रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से पहले सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विदेशी गेस्ट से LoP की मुलाकात की परंपरा बीजेपी ने अब खत्म कर दी है। इस बयान पर अभिनेत्री और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी को बड़ी सलाह दे डाली।

गुरुवार को शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद कंगना रनौत से पत्रकारों ने राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, रूसी राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर भारत में जबरदस्त तैयारी है। हम सब अभी संसद में थे, मगर पूरी दिल्ली उनके स्वागत के लिए सज कर तैयार हैं। पीएम मोदी के साथ हम सब पुतिन के स्वागत के लिए उत्सुक है।

राहुल के इन आरोपों पर कंगना का जवाब

वहीं, पत्रकारों ने जब कंगना से सवाल किया कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उन्हें विदेशी गेस्ट से मिलने नहीं दिया जाता है। यह परंपरा वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी के शासन में भी रही थी। मगर अब बीजेपी सरकार ने इस परंपरा को तोड़ दिया है। इसके जवाब में कंगना ने राहुल गांधी को बड़ी सलाह दे डाली।

कंगना रनौत ने राहुल को क्या कहा?

कंगना रनौत ने कहा, अटल जी पर पूरे देश का गर्व था। वो सच्चे देश भक्त थे, मगर राहुल गांधी से विदेशी गेस्ट की मुलाकात को लेकर जो भी वजह रही हो, मुझे उस बारे में कोई जानकारी नहीं। मगर में अपना पक्ष रखते हुए ये कहूंगी कि देश के प्रति राहुल की भावना हमेशा से सवालों में रहा है। देश में दंगा फैलाने हो, टुकडे-टुकड़े गैंग की साजिशें हो हमेशा से इसे लेकर उन पर सवाल उठे हैं।

राहुल को दी BJP ज्वाइन करने की सलाह

राहुल को सुझाव देते हुए कंगना ने आगे कहा, राहुल गांधी अगर अपनी तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से कर रहे हैं तो मैं उनको एक सलाह देना चाहूंगी कि वो BJP ज्वाइन कर लें। भगवान ने आपको भी जीवन दिया है। आप भी वाजपेयी जी बन सकते हैं। मगर इसके लिए आप BJP ज्वाइन कर लीजिए।

राहुल ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,  विदेशी राष्ट्राध्यक्षों या गणमान्य व्यक्तियों के भारत आने पर नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात की सदियों पुरानी संसदीय परंपरा को मौजूदा सरकार जानबूझकर तोड़ रही है। मैं अगर विदेश जाता हूं तो भी मुझसे नहीं मिलने का सुझाव दिया जाता है।

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए आगे कहा, "जो भी बाहर से आते हैं, उनकी नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक होती है, यह परंपरा वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी के शासन में भी रही थी। लेकिन आजकल यह होता कि विदेशी गणमान्य व्यक्ति आते हैं या जब मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार उनको सुझाव देती है कि नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलना चाहिए, तो यह(सरकार) उनकी नीति है। ये हर बार ऐसा करते हैं।"

यह भी पढ़ें: पुतिन के साथ मीटिंग शेड्यूल न होने पर भड़के राहुल और प्रियंका

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 15:27 IST