अपडेटेड 17 June 2024 at 10:54 IST
पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा; कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर, 5 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के बीच भिड़ंत हुई है।
Kanchanjunga Express Incident: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के बीच भयंकर टक्कर हुई है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने की खबर है। फिलहाल राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।
रेल दुर्घटना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। उसके अलावा 20 से 25 लोग घायल बताए गए हैं। दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने खुद इसकी पुष्टि की है। अभिषेक रॉय ने बताया कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, 20-25 घायल हो गए हैं। स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि ये हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।
ट्रेन हादसे की भयावह तस्वीरें आईं
जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हादसे की भयावह स्थिति को साफ दर्शाती हैं। मालगाड़ी का इंजन कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मारते हुए चला गया। तस्वीरों में दिखा है कि मालगाड़ी के इंजन के ऊपर भी कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक बोगी हवा में ही लटक गई। कई और बोगियों को रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए देखा गया है।
टक्कर के बाद बोगियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। मालगाड़ी के डिब्बे बिखर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में टक्कर हुई है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
ममता बनर्जी ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग जिले में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, राहत और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 17 June 2024 at 10:20 IST