अपडेटेड 22 June 2024 at 11:53 IST

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब कांड में बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 53 ने गंवाई जान

कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड पर मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार को भी फटकार लगाई थी। इसमें मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 जा पहुंचा है।

Follow :  
×

Share


कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड में बढ़ा मौत का आंकड़ा | Image: PTI

Kallakurichi hooch tragedy: तमिलनाडु में कथित जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 53 जा पहुंची है। कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि इस मामले की जांच अब CB-CID कर रही है।

कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड पर मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार को भी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने सरकार को डांट लगाते हुए राज्य में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति डी कृष्णकुमार और न्यायमूर्ति के कुमारेश बाबू की खंडपीठ ने यह निर्देश अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की विधि इकाई के सचिव आई एस इनबादुरई द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवायी करते हुए दिया। खंडपीठ ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 26 जून तय की है।

CBI जांच की मांग

जनहित याचिका में राज्य सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था कि वह कल्लाकुरिची जिले में अवैध रूप से शराब बेचने के अपराध की जांच CBI से कराए। पीठ ने कहा कि रिपोर्ट में कल्लाकुरिची शराब त्रासदी के मामले में की गई कार्रवाई के अलावा पिछले साल विल्लुपुरम के मरकानम में हुई इसी तरह की घटना के बाद की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

जिलाधिकारी का तबादला

जब ​​मामला सुनवाई के लिए आया तो पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि यह मामला लोगों के जीवन से जुड़ा है और इसलिए अदालत जानना चाहती है कि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने क्या कार्रवाई की और पिछले एक साल में राज्य में कितने मामले दर्ज किए गए। पीठ ने यह भी कहा कि उसने इस त्रासदी से पहले भी कल्लाकुरिची में अवैध शराब बेचे जाने के संबंध में एक खबर पढ़ी थी।

शुक्रवार को महाधिवक्ता पी एस रमन ने दलील देते हुए कहा कि कल्लाकुरिची शराब त्रासदी में सरकार ने 117 लोगों के इलाज के लिए गंभीर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में बड़ा हादसा, 2 बस आपस में टकराई, 17 घायल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 11:43 IST