अपडेटेड 4 September 2023 at 11:43 IST
Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम की टाइल्स पर हैं जिद्दी दाग? इन चीजों से करें साफ, चुटकियों में आ जाएगी चमक
Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम की सफाई करते समय हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है, ऐसे में आप इन तरीकों से बाथरूम की टाइल्स को चमका सकते हैं।
Bathroom Cleaning Tips: वैसे तो घर के सभी हिस्से अहम होते हैं। घर का हर कोना हमारी जिंदगी से जुड़ा होता है। रसोई घर हो या बेडरूम, हर हिस्से का अपना ही एक अलग महत्व है। वहीं, जब भी हम घर की साफ-सफाई की बात करते हैं तो बाथरूम को भूल ही जाते हैं। बाथरूम एक ऐसी जगह है जिसका इस्तेमाल सुबह से लेकर रात तक कभी भी हो सकता है। इसलिए यहां सफाई रखना और हाइजीन मेंटेन करना बेहद जरूरी हो जाता है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- बाथरूम को साफ रखने है बेहद जरूर
- घर का अहम हिस्सा है बाथरूम
- बाथरूम की टाइल्स को इन तरीकों से करें साफ
कई बार जब हम बाथरूम को नियमित तौर पर साफ नहीं करते हैं तो यहां होने वाली गंदगी टाइल्स पर जम जाती है, जिसे छुड़ाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टाइल्स पर लगे दागों को लोग कई तरह से छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जिद्दी हो चुके दाग जाने का नाम ही नहीं लेते हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे टिप्स फॉलो करने चाहिए जो टाइल्स पर लगे इन दागों को बेहद आसानी से निकालर उन्हें चमका देंगे।
नींबू का रस
बाथरूम की टाइल्स पर लगे जिद्दी दाग को छुड़ाने के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप नींबू के रस को एक स्प्रे बोतल में भरकर सीधे टाइल्स पर स्प्रे करें, फिर इसे एक गीले स्पंज से रगड़ें। इससे दाग बेहद आसानी से साफ हो जाएगा। आप चाहे तो इस स्प्रे में नींबू के रस के साथ बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं।
बेकिंग सोडा
टाइल्स पर लगे दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा, एक चम्मच लिक्विड डिश सोप और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर घोल तैयार करें, फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस स्प्रे को बाथरूम की टाइल्स पर स्प्रे करने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद गीले स्पंज के साथ टाइल्स को साफ करें। इससे सारे दाग आसानी से छूट जाएंगे।
ब्लीच
बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए आप पानी में ब्लीच मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका एक पतला घोल बनाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें फिर इसे इन्फेक्टेड एरिया पर स्प्रे करें। अब आप टाइल्स पर लगे दागों को रगड़कर साफ कर सकते हैं।
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 4 September 2023 at 11:43 IST