अपडेटेड 21 May 2025 at 13:10 IST
पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति, अली हसन से बोली थी दिल की बात! हरियाणा की यूट्यूबर की चैट से खुला एक और राज
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों को ज्योति और ISI हैंडलर अली हसन के बीच की व्हाट्सएप चैट मिली है। इस चैट में प्रोटोकॉल और अंडरकवर एजेंट जैसे शब्दों का प्रयोग हुआ। चैटिंग में अली हसन ने ज्योति से कोड वर्ड में बात की। इसके अलावा नई चैट में शादी की बात को लेकर भी खुलासा हुआ है।
Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार है। जांच एजेंसियां हर एंगल से और एक एक कड़ी को जोड़कर रही हैं ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। ज्योति की मोबाइल डिटेल्स से लेकर व्हाट्सएप चैट को खंगाला गया है, जिनमें कथित तौर पर जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों को ज्योति और ISI हैंडलर अली हसन के बीच की व्हाट्सएप चैट मिली है। इस चैट में 'प्रोटोकॉल' और 'अंडरकवर एजेंट' जैसे शब्दों का प्रयोग हुआ। चैटिंग में अली हसन ने ज्योति से कोड वर्ड में बात की। इसके अलावा नई चैट में शादी की बात को लेकर भी खुलासा हुआ है।
ज्योति की नई चैट से खुला राज
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन से जब चैट कर रही थी तो उसमें शादी की बात का भी जिक्र था। इस चैट में अली हसन ज्योति से कहता है - 'जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो। जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा।' इसके बाद इस पर ज्योति ने अली हसन को एक हंसी वाले इमोजी भेजी और उससे कहा- 'मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।'
इस चैट से इतना तो साफ है कि ज्योति का पाकिस्तान के साथ कहीं न कहीं एक इमोशनल कनेक्शन था। सूत्रों ने बताया ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे काफी बात करती थी। पुलिस के सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान पुलिस को ज्योति के 4 बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है। एक बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन भी निकली है। जांच एजेंसी अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट खंगाल रही है और ये पता लगा रही है कि उसके अकाउंट में पैसा कहा कहा से आ रहा था।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 12:28 IST