अपडेटेड 25 May 2025 at 13:59 IST

मंदिर में मुलाकात, पाकिस्‍तान की इमेज सुधारने का काम...Jyoti Malhotra का पाक यूट्यूबर जीशान से कनेक्शन का खुलासा

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का पाक यूट्यूबर जीशान से मिलने को लेकर भी खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर पूरी जांच कर रही है।

Follow :  
×

Share


Jyoti Malhotra का पाक यूट्यूबर जीशान से भी कनेक्शन | Image: @XeeHoo

Jyoti Malhotra and Zeeshan Hussain News: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ, जांच में पता चला है कि ज्योति लगातार फेमस पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान हुसैन के संपर्क में थी। सूत्रों के अनुसार, यह संपर्क सामान्य यूट्यूब सहयोग से कहीं आगे का था और अब इस पर गंभीर सुरक्षा जांच चल रही है। 

ज्योति मल्होत्रा ने दो महीने पहले धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां कताशराज मंदिर में उसकी मुलाकात जीशान से हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों ने अपने-अपने यूट्यूब चैनलों पर पाकिस्तान की पोजिटिव इमेज बनाने को लेकर कई वीडियो अपलोड किए। 

पाकिस्तान की छवि सुधारने में जुटे थे दोनों 

इन वीडियो में न सिर्फ मंदिरों की तारीफ की गई, बल्कि यह दिखाने की कोशिश की गई कि पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थलों का पूरा सम्मान किया जाता है। जबकि रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थलों को लेकर कुछ और ही खबरें मिलती हैं। दोनों यूट्यूबरों की वीडियोज अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स और ग्राउंड रियलिटी से मेल नहीं खाती।

सुरक्षा एजेंसियों को शक, खुफिया जानकारी की अदला-बदली?

जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने भारत-पाकिस्तान सीमा, विशेषकर अटारी बॉर्डर से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां, जीशान या उससे जुड़े पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स के साथ शेयर की हो सकती है। बता दें जीशान का पाकिस्तानी यूट्यूब एकाउंट Xee Hoo नाम से है। जिसमें एक वीडियो ज्योति से मुलाकात का भी डला हुआ है। इसके अलावा, ज्योति की मुलाकात अली हसन के जरिए 2 पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स से भी हुई थी। अब यह जांच का विषय है कि क्या इन मुलाकातों में जीशान भी शामिल था और क्या यह कोई सुनियोजित खुफिया नेटवर्क का हिस्सा थी।

साइबर ट्रैसिंग जारी और इलेक्ट्रॉनिक डेटा खंगाला जा रहा

सूत्रों के मुताबिक, ज्योति के मोबाइल फोन और लैपटॉप से मिले डेटा को साइबर फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि क्या इस नेटवर्क से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा था।

यह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का ने हनुमान गढ़ी मंदिर में मत्था टेक लिया आशीर्वाद

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 13:57 IST