अपडेटेड 20 September 2023 at 19:30 IST

Ganesh Utsav के दौरान बस कर लें ये उपाय, गणपति बप्पा हर लेंगे सारे विघ्न

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान कुछ उपायों से करने से आपकी जिंदगी में चल रही सारी परेशानियां खत्म हो सकती है। 

Follow :  
×

Share


image-shutterstock | Image: self

Ganesh Utsav Upay: सर्वप्रथम पूजनीय गौरी पुत्र भगवान गणेश के भक्तों के महापर्व गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस यानी 10 दिनों तक इस पर्व को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दौरान भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दौरान किए जाने वाले उपाय आपके जीवन की हर समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। आइए जानते हैं वे कौन से उपाय हैं?

स्टोरी में आगे ये पढ़ें....

  • भगवान गणेश को खुश करने के लिए क्या करें?
  • गणेश उत्सव के दौरान कौन से उपाय करें?

भगवान गणेश को खुश करने के लिए क्या करें?

  • गणपति बप्पा को खुश करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका दूर्वा अर्पित करना है। दरअसल गणेश जी को दूर्वा बहुत ही प्रिय है इसलिए जब कोई व्यक्ति उन्हें दूर्वा चढ़ाता है तो वह उसपर बहुत ही अधिक प्रसन्न हो जाते हैं। 
  • इसके अलावा गणपति जी को मोदक और लड्डू भी बहुत ही प्रिय है। अगर आप पूजा में उन्हें उनकी पसंद का भोग लगाते हैं तो उन्हें आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। 
  • वहीं आप गणेश उत्सव के दौरान गणेश जी को कोई न कोई फल जरूर अर्पित करें। 

गणेश उत्सव के दौरान कौन से उपाय करें?

अभिषेक
अगर आप गणेश जी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो गणेश उत्सव के दौरान रोजाना उनका अभिषेक करें। अभिषेक करने के बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा करने पर गणपति बप्पा की कृपा आप पर बरसेगी।

यंत्र की स्थापना
गणेश जी की कृपा पाने के लिए गणेश यंत्र की स्थापना करें। कहा जाता है कि गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र माना जाता है। यदि इस यंत्र की पूजा घर में स्थापना की जाए तो वहां नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।

भोग में चढ़ाएं ये चीजें
अगर आप धन संबंधी किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं, तो गणेश उत्सव के दिन सुबह नहा-धोकर गणेश जी की पूजा करें और भोग में उन्हें घी और गुड़ चढ़ाएं। यह उपाय आपकी आर्थिक तंगी या धन संबंधी समस्या को जल्द ही दूर कर सकता है।

यह भी पढ़ें... Vishnu Puja: विष्णु भगवान को करना चाहते हैं खुश, तो बृहस्पतिवार को करें ये महाउपाय 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 September 2023 at 19:26 IST