अपडेटेड 28 September 2025 at 14:09 IST

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में नया मोड़, पत्नी गरिमा गर्ग ने मैनेजर समेत सभी आरोपियों पर दर्ज करवाई FIR; जानिए पूरा मामला

असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले में उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने CID में FIR दर्ज कराई है।

Follow :  
×

Share


जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत मामले में FIR दर्ज | Image: ANI

Zubeen Garg case: असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने सभी जिन पर शक है उन आरोपियों के खिलाफ असम CID में FIR दर्ज कराई है। परिवार की ओर से साजिश की आशंका जताई गई है और अब जांच तेज हो गई है।

जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया था। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए वहां गए थे। शुरुआत में इसे हादसा माना गया, लेकिन परिवार ने इसे साजिश करार देते हुए शिकायत दर्ज कराई।

FIR में कौन-कौन है शामिल? 

FIR में जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता और सिंगापुर में मौजूद बाकी लोगों का नाम शामिल किया गया है। वहीं सूत्रों की माने तो, गरिमा सैकिया गर्ग, जुबीन की बहन पामी बार्थाकुर और उनके चाचा ने ईमेल के माध्यम से यह शिकायत दर्ज कराई।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की। इस मामले में उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंता के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। इंटरपोल की मदद से ये नोटिस सुनिश्चित किए जा रहे हैं ताकि आरोपी किसी बाकी देश न भाग सकें।

विदेश से लौटने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी संभव 

CID जांच पूरी होने तक आरोपी विदेश से लौटने पर गिरफ्तारी का सामना कर सकते हैं। गरिमा सैकिया गर्ग ने पहले एक भावुक वीडियो जारी कर मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ FIR वापस लेने की अपील की थी, लेकिन अब परिवार की नई शिकायत से लगता है कि जांच के दबाव में स्थिति बदल गई है।

जुबीन की मौत से असम स्तब्ध 

जुबीन गर्ग असम के सुपरस्टार थे, जिन्होंने 'या अली' जैसे हिट गाने दिए। उनकी मौत ने पूरे संगीत जगत को स्तब्ध कर दिया। परिवार और फैंस न्याय की मांग कर रहे हैं। CID जांच पूरी होने तक आरोपी विदेश से लौटने पर गिरफ्तारी का सामना कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 29 चम्मच और 19 टूथब्रश निगल गया शख्स, फिर क्या हुआ?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 September 2025 at 14:09 IST