अपडेटेड 26 September 2024 at 18:33 IST
JPC को 1.3 करोड़ फीडबैक मिले, निशिकांत दुबे का बड़ा दावा- ISI, चीन; जाकिर नाइक की हो सकती है साजिश
जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ बोर्ड को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 1.30 करोड़ फीडबैक पत्रों के मुद्दे को मीटिंग में उ
जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ बोर्ड को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 1.30 करोड़ फीडबैक पत्रों के मुद्दे को मीटिंग में उठाया। JPC की बैठक में निशिकांत दुबे ने विदेशी साजिश का भी मुद्दा उठाया।
निशिकांत दुबे ने ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग में कहा कि ये फीडबैक लेटर विदेशी साजिश हो सकती हैं। ISI, चीन, तालिबान, जाकिर नाइक के साजिश हो सकता हैं, जिस तरह से एक ही तरह के फीडबैक पत्र मिला हैं। मीटिंग मे संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पालने कहा है कि इसको होम मिनिस्ट्री को भेजेगे और इसको देखेंगे।
पत्रों के देखकर विदेशी साजिश नजर आती है- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा कि हम JPC में कानून बनाने को लेकर बैठक कर रहे है। यह शायद देश का ऐसा कोई बिल होगा जिसके लिए 1 करोड़ से ज्यादा पत्र आये हैं। अब वो बिल के समर्थन में है या विरोध में मुझे इसके बारे में नही पता लेकिन जिस तरह से पत्र एक ही सर्वर से आये है। इसमें विदेशी साजिश नजर आती है। जिस तरह कैंपेन के तहत ये किया गया, QR कोड बनाया गया, देश और देश के बाहर वो तत्व लगे हैं, जो जाकिर नाइक के साथ हैं, ISI के साथ हैं, जो तालीबान के साथ हैं, जो भारत को खंडित करना चाहते हैं, चीन जैसा देश जो भारत को खंडित करना चाहता है, हमारी सरकार के खिलाफ साजिश। हम यह मुद्दा आज की मीटिंग मे उठाया।
देश के अंदर माहौल खराब करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है- निशिकांत दुबे
उन्होंने कहाै कि इन पत्र में दिए सुझाव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए भेजे जाने की संभावना हो सकती है। इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर कंट्रोल किया जा रहा है और देश के अंदर माहौल खराब करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 18:33 IST