अपडेटेड 11 March 2024 at 11:10 IST

4 साल का इंतजार हुआ खत्म, JNU छात्र संघ चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद JNU में छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है।

Follow :  
×

Share


Jawaharlal Nehru University | Image: PTI/ Representational

लोकसभा चुनाव के बीच एक और चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव (JNUSU) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। JNU में छात्र संघ चुनाव के लिए 22 मार्च को वोटिंग होगी तो नतीजे 24 मार्च को आएंगे। 

सोमवार को JNU की इलेक्शन कमेटी ने छात्र संघ चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी। इलेक्शन कमेटी ने बताया कि 11 मार्च को वोटर लिस्ट तैयार होगी इसके बाद 14 मार्च से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होगा। 15 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 16 मार्च को उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। कमेटी ने बताया कि संभावित मतदाता सूची के प्रकाशन और सुधार के साथ चुनावी कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। 

JNU छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ(JNU) के चुनाव 22 मार्च को होंगे को चुनाव के नतीजे 24 मार्च को आएंगे। मतदान दो चरणों में कराए जाने का फैसला लिया गया है। पहले चरण में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक तो दूसरे चरण में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होंगे। चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे। 

चार साल बाद JNUSU चुनाव 

समिति ने इस बात पर जोर दिया है कि मतदाता सूची में कोई भी सुधार नामांकन दाखिल करने से पहले ही करना है। बता दें कि  2019 के JNUSU चुनावों में, वामपंथी छात्र संगठनों SFI,AISA, AISF, और DSF का संयुक्त मोर्चा विजयी हुआ था और आइशी घोष अध्यक्ष चुनी गईं थी। उन्होंने कट्टर प्रतिद्वंद्वी  RSS से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हराया था। चार साल बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है। 

यह भी पढ़ें: BJP की दूसरी लिस्ट पर कब? दिल्ली में आज चुनाव समिति की बैठक पर टिकी नजर
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 10:41 IST