अपडेटेड 27 May 2024 at 21:06 IST
रांची से दिल दहलाने वाली खबर, बार में पहले घंटों शराब पी, कहासुनी के बाद DJ को मार दी गोली, VIDEO
Jharkhand की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि जरा सी बात पर गोली तक चला देते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है।
Ranchi Crime News DJ Shoot: पिछले कुछ समय में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि ना तो उन्हें कानून का डर है और ना ही किसी सजा का खौफ। इस बात की गवाही बीते दिन यानी रविवार को हुए एक सनसनीखेज मर्डर का वीडियो दे रहा है। जिसमें नशे में धुत बार पहुंचे अपराधी ने महज पसंदीदा गाना न बजाने पर डीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
मर्डर का यह सनसनीखेज मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है। जहां रविवार देर रात एक्सट्रीम बार में 4 से 5 लड़के बैठकर शराब पी रहे थे, तभी उनका DJ बजाने वाले संदीप और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के बीच गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि किसी तरह से मामले को शांत कराया गया, लेकिन इस बीच अपराधियों ने बार में मौजूद लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ किया। मामला बढ़ता देख बाउंसर ने सभी को बार से बाहर कर दिया।
बेखौफ अपराधी ने DJ संदीप के सीने में उतारी गोली
मामला यही नहीं रुका नशे में धुत अपराधी कुछ देर बाद फिर से वापस बार में पहुंचे। इस दौरान काफी देर हो चुकी थी और सभी कर्मी बार बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच DJ संदीप को देखते ही अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर उसके सीने में गोली मार दी। जिसके बाद सभी फरार हो गए। हालांकि यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं वारदात की जानकारी रात में ही पुलिस को दी गई।
अपराधियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार- पुलिस का दावा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चुटिया पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना रात के करीब एक बजे की है। वहीं बार में मौजूद CCTV कैमरे को खंगालने में लगी है। घटना स्थल पर सिटी DSP और SSP समेत अन्य पुलिस अधिकारी वारदात की पूरी जानकारी ले रहे है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 27 May 2024 at 20:37 IST