अपडेटेड 5 February 2024 at 11:04 IST

चंपई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले JMM महासचिव ने ठोका जीत का दावा, कहा- समर्थन के आंकड़े से...

राज्य में नवगठित चंपई सोरेन सरकार सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करेगी। इससे पहले JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जीत का दावा ठोका है।

Follow :  
×

Share


झारखंड CM चंपई सोरेन | Image: ANI

Jharkhand Politics: झारखंड में सियासत में सोमवार का दिन बेहद अहम है। चंपई सोरेन सरकार को विधानसभा के अंदर आज बहुमत साबित करनी है। फ्लोर टेस्ट को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है। हैदराबाद से JMM और गठबंधन के विधायकों को वापस रांची बुला लिया गया है। विधानसभा की दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। फिर मुख्यमंत्री सदन में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे। फ्लोर टेस्ट से पहले  JMM महासचिव जीत का दावा ठोका है।

राज्य में नवगठित चंपई सोरेन सरकार सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करेगी। झारखंड में बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए मौजूदा सरकार के पास विधानसभा के 41 सदस्यों का समर्थन जरूरी है। हालांकि, JMM यह दावा कर रही है कि उनके पास 48 विधायकों का  समर्थन है।

फ्लोर टेस्ट से पहले JMM महासचिव का बड़ा बयान

आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ''आज फ्लोर टेस्ट होगा, (हमारे पास) 47(समर्थन के आंकड़े) से कम नहीं होंगे। हमारी सरकार विधानसभा में बहुमत साबित कर दिखाएगी। हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। "

बहुमत का साबित करने के लिए 41 सदस्यों का समर्थन जरूरी

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान नजर चंपई सोरेन के समर्थक विधायकों के संख्याबल पर रहेगी, क्योंकि इसी संख्याबल के आधार पर उनकी सरकार बचने वाली है। झारखंड की विधानसभा 81 सदस्यों वाली है और यहां बहुमत का साबित करने के लिए 41 सदस्यों का समर्थन चाहिए होता है। हालांकि राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान चंपई सोरेन अपनी ताकत दिखा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: झारखंड में होगा 'खेला' या चलती रहेगी चंपई सोरेन सरकार; समझें समीकरण

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 09:41 IST