अपडेटेड 21 March 2024 at 15:16 IST

Jharkhand News: सीता सोरेन को मिली Z प्लस सिक्योरिटी, BJP ज्वाइन करते समय जताई थी साजिश की आशंका

JMM का साथ छोड़ BJP में आते ही सीता सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। गृह मंत्रालय ने उन्हें Z+ कैटेगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है।

Follow :  
×

Share


sita soren | Image: Grab

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की पूर्व विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन (Sita Soren) ने 19 मार्च को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सीता सोरेन ने ना सिर्फ JMM के सभी पदों से इस्तीफा दिया था बल्कि उन्होंने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए BJP का दामन थाम लिया था। BJP ज्वाइन करते ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई।


JMM का साथ छोड़ BJP में आते ही सीता सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। गृह मंत्रालय ने सीता सोरेन को Z+ कैटेगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले झारखंड सरकार ने सीता सोरेन को वाई कटैगरी की सुरक्षा दी थी। सीता सोरेन ने अपने इस्तीफे में इस बात का जिक्र किया था कि उनके खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है।

सीता सोरेन ने इस्तीफे में खोला था बड़ा राज

सीता सोरेन ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष और अपने ससुर शिबू सोरेन ( Sibu Soren) को भेजा था और उन्होंने अपने खिलाफ गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए पार्टी में उपेक्षा का शिकार होने की भी बात कही थी। जामा से JMM की पूर्व विधायक सीता सोरेन ने उन्हें और उनके परिवार को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार, 19 मार्च को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। JMM की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीता सोरेन ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।

सीता ने अपने खिलाफ गहरी साजिश का लगाया था आरोप

पार्टी सुप्रीमो और अपने ससुर शिबू सोरेन को लिखे इस्तीफा पत्र में सीता ने कहा था कि उनके पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद पार्टी उन्हें तथा उनके परिवार को पर्याप्त सहयोग मुहैया कराने में नाकाम रही। इसके लिए वह उपेक्षित महसूस कर रही थी और उन्होंने भारी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया।

सीता सोरेन ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था, मुझे मेरे तथा मेरे परिवार के खिलाफ रची जा रही एक साजिश का पता चला है। मेरे पास इस्तीफा देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा। मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ स्थितियां सुधरेंगी। लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:  'चोर की दाढ़ी में तिनका...',बांसुरी स्वराज का CM केजरीवाल पर तंज

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 14:51 IST