अपडेटेड 3 March 2025 at 13:20 IST

Jharkhand Budget: झारखंड सरकार ने 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट गरीबों, किसानों, आदिवासियों और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

Follow :  
×

Share


Jharkhand CM Hemant Soren | Image: Facebook

Jharkhand Budget 2025: झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा में कहा, ''मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट सदन के पटल पर रखता हूं।''

पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता बरकरार रखने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला बजट है।

किशोर ने कहा कि बजट गरीबों, किसानों, आदिवासियों और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने गिर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, हाथों में कैमरा थामे कुछ यूं शेरों का करते दिखे दीदार


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 13:20 IST