अपडेटेड 24 May 2025 at 12:12 IST

Jharkhand Encounter: बसवराजू के बाद दो और र्दुदांत नक्‍सली पप्‍पू लोहारा-प्रभात गंझू एनकाउंटर में ढेर, 15 लाख का था इनाम

झारखंड के लातेहार में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इचवार जंगल में चली मुठभेड़ के दौरान झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के दो कुख्यात नक्सली ढेर कर दिए गए।

Follow :  
×

Share


मुठभेड़ | Image: AI / Representative

Jharkhand Encounter: झारखंड के लातेहार में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इचवार जंगल में चली मुठभेड़ के दौरान झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के दो कुख्यात नक्सली ढेर कर दिए गए। मारे गए नक्सलियों में एक पप्पू लोहारा शामिल है, जिस पर राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। 

दूसरा नक्सली प्रभात गंझू था, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। इस कार्रवाई में एक घायल नक्सली को भी जिंदा पकड़ लिया गया है। मौके से एक इंसास राइफल भी बरामद हुई है। मुठभेड़ लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त अभियान में हुई, जिसमें झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं। 

इचवार जंगल में चलाया गया सर्च ऑपरेशन  

दरअसल, इचवार जंगल में हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो कुख्यात नक्सली सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। मारे गए नक्सलियों में पप्पू लोहारा शामिल है, जिस पर राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि दूसरे नक्सली प्रभात गंझू पर 5 लाख रुपये का इनाम था।

सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया सूचना मिली थी कि पप्पू लोहारा अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने लातेहार के इचवार जंगल में सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों इनामी नक्सली ढेर हो गए। इस मुठभेड़ में एक घायल नक्सली को जिंदा पकड़ लिया गया है।

बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने वाले थे नक्सली

मौके से एक इंसास राइफल भी बरामद की गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। अभियान का नेतृत्व लातेहार के एसपी कुमार गौरव कर रहे थे। झारखंड में लंबे समय से नक्सल विरोधी अभियान चल रहे हैं और यह कार्रवाई उस दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस अभियान को नक्सलियों की कमर तोड़ने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी बताया है। 

यह भी पढ़ें : भारत ने UN में फिर पाकिस्तान को धोया, खोली नापाक हरकतों की पोल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 12:02 IST