अपडेटेड 30 July 2024 at 10:26 IST
Howrah-Mumbai Train Accident: ट्रैक जाम, ट्रेनें रद्द, हेल्पलाइन नं जारी; यात्रा से पहले देखें लिस्ट
हावड़ा से मुंबई जाने वाली हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस के डिरेल हो जाने के बाद इस रूट पर कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दी गई है।
Howrah-CSMT Express Derailment: हावड़ा से मुंबई जाने वाली हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस झारखंड के चक्रधरपुर में डिरले हो गई। ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 2 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई है। वहीं, हादसे के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिए गया है तो कुछ के रूट में बदलाव किए गए हैं।
मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है। हादसा चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास मंगलवार अहले सुबह हुआ। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर CSMT मुंबई जा रही थी।
हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजखरसवां से यह ट्रेन जैसे ही बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, पहले से डिरेल मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई। डिरेल मालगाड़ी के कई वैगन अभी ट्रैक पर ही थे। इतने में हावड़ा-मुंबई मेल जो दूसरी ट्रैक पर आई और डिरेल होकर इसके वैगन्स भी पहले से डिरेल मालगाड़ी के वैगन्स से टकरा गए। इसके बाद दोनों ट्रैक पर बोगियां गिर गई।
रूट पर यातायात प्रभावित
एक मालगाड़ी और हावड़ा-मुंबई मेल डिरेल होने के के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई है। ट्रैक को खाली करने का काम किया जा रहा है। फिलहाल रेलवे द्वारा इस रूट की कुछ ट्रेनें को रद्द कर दिया है।
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 12021/12022 हावड़ा बड़बिल एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18030 शालीमार -एलटीटी एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को किया शॉर्ट-टर्मिनेट
- गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
- गाड़ी संख्या18190 एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
- 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास लगभग सुबह 3:45 बजे चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच पटरी से उतर जाने के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
HWH हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
SHM हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
KGP हेल्प डेस्क: 03222-293764
CSMT हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
P&T 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 09:52 IST