अपडेटेड 21 March 2024 at 11:04 IST

रांची में ED का एक्‍शन,चर्चित सब इंस्‍पेक्टर मीरा सिंह के ठिकानों पर रेड; जमीन घोटाले से जुड़ा मामला

राजधानी रांची में ED ने अवैध खनन सहित जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने चर्चित सब इंस्‍पेक्टर मीरा सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

Follow :  
×

Share


सब इंस्‍पेक्टर मीरा सिंह के ठिकानों पर ED रेड | Image: Republic

ED ACTION IN LAND SCAM: झारखंड की राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने अवैध खनन सहित जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार की अहले सुबह ईडी की टीम रांची के तुपुदाना की थाना प्रभारी मीरा सिंह (Mira singh) के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ईडी मीरा सिंह के खिलाफ ट्रैप केस की जांच कर रही है।

खूंटी में महिला थानेदार रहते हुए मीरा सिंह को एक बार रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। वहीं, जमीन घोटाले मामले में ईडी की जांच तेज हो गई है। ईडी दफ्तर में कई लोगों से पूछताछ चल रही है। तो दूसरी ओर इसी बीच में छापेमारी भी देखने को मिल रही है। गुरुवार की अहले सुबह ईडी की टीम तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह समेत अन्य कई जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है।

सब इंस्‍पेक्टर मीरा सिंह के ठिकानों पर रेड

बताया जा रहा है कि दर्जनों ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है। एक बड़ी टीम पूरे छापेमारी को अंजाम दे रही है।दारोगा मीरा सिंह समेत अन्य के ठिकानों पर ईडी के अधिकारी दस्तवेजों को खंगालने में लगे है। इसके अलावा सभी डिजिटल उपकरण की जांच की जा रही है। जांच कितनी लंबी चलेगी कहना मुश्किल है। प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA मामले के सिलसिले में पुलिस उप-निरीक्षक मीरा सिंह से जुड़े रांची में दो स्थानों पर छापेमारी की है।

तुपुदाना ओपी प्रभारी पर बड़ा आरोप

मीरा सिंह फिलहाल तुपुदाना ओपी प्रभारी है। विवादों से इनका पुराना नाता है। बीच-बीच में कई आरोप इनपर लगते रहे हैं। इसके अलावा मीरा सिंह साल 2022 जब खूंटी में पदस्थापित थी तो किसी केस को मैनेज करने मामले में 15 हजार रिश्वत लेने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

विवादों से मीरा सिंह का पुराना नाता

मीरा सिंह सत्ताशीर्ष के करीबी भी मानी जाती हैं। एक बार इस बात की भी खूब चर्चा हुई थी कि डीजीपी को  मीरा सिंह के तबादले का आदेश वापस लेना पड़ा था। रांची जिला में स्थानांतरित होने के बाद दारोगा मीरा सिंह को दो साल पहले तुपुदाना ओपी का थाना प्रभारी बनाया गया था।

कांग्रेस नेता के ठिकानों पर भी ED की रेड

मीरी सिंह के अलावा कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ सहदेव के ठिकानों पर ईडी की टीम दबिश बनाई है। उनके कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इन पर जमीन घोटालों का आरोप है। मनी लॉउड्रिंग केस में ईडी की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: Liquor case: ED की पूछताछ से पहले केजरीवाल की दिल्ली HC में नई याचिका

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 10:44 IST