अपडेटेड 19 April 2025 at 10:49 IST

JEE Mains Result 2025: जारी हुआ जेईई मेन्स रिजल्ट, ऐसे करें चेक... इस बार 24 टॉपर्स में से 22 लड़के

देशभर के 24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इन 24 टॉपर्स में इस बार 22 लड़के और 2 लड़कियों के नाम शामिल रहे।

Follow :  
×

Share


Representational image | Image: NTA

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के नतीजे आखिरकार जारी हो गए है। NTA ने देर रात 12 बजे एग्जाम का रिजल्ट जारी किया। जिन उम्मीदवारों ने ये पेपर दिया था, वो NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इस बार लड़कों ने बाजी मार दी। देशभर के 24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इन 24 टॉपर्स में इस बार 22 लड़के और 2 लड़कियों के नाम शामिल रहे।

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट…

JEE मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी होने के साथ NTA की ऑफिशियल वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। यहां जाकर अपना स्कोर और JEE एडवांस्ड के लिए कटऑफ भी चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले NTA जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं। 
  • यहां आपको होम पेज पर JEE मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे लॉगिन विवरण मामला जाएगा, वो दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। 
  • अपना परिणाम देखें और चाहें तो इसे डाउनलोड कर लें। इसकी एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रखें।

JEE एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ 

JEE Mains 2025 के परिणाम जारी करने के साथ ही जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ भी घोषित कर दी गई है। इस बार सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ 93.10 प्रतिशत है। तो वहीं, EWS वर्ग के लिए यह 80.38, OBC के लिए 79.43, SC के लिए 61.15 और ST वर्ग के छात्रों के लिए 47.90  प्रतिशत है।

टॉपर्स की लिस्ट में राजस्‍थान के 7 स्टूडेंट्स

इस बार जेईई मेन्स परीक्षा में 100 स्कोर पाने वालों में सबसे अधिक राजस्‍थान के स्टूडेंट्स शामिल हैं। राज्य के 7 उम्‍मीदवारों को परफेक्ट स्कोर मिला है। इसमें ओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मो. अनस, आयुष सिंघल और लक्षय शर्मा के नाम शामिल रहे।  वहीं महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश से 3-3, पश्चिम बंगाल-दिल्ली-गुजरात से दो-दो, आंध्र प्रदेश-कर्नाटक से एक एक छात्र भी टॉपर्स की लिस्ट में हैं। टॉप करने वालों में दो लड़िकयां पश्चिम बंगाल से देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश से साई मनोगना गुथिकोंडा शामिल हैं।

इस बार दोनों सत्रों में कुल 15,39,848 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जबकि 14,75,103 परीक्षा में शामिल हुए। अकेले जनवरी सत्र में 13,11,544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 12,58,136 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, अप्रैल सत्र में 9,92,350 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। JEE मेन सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 2  से 9 अप्रैल के बीच करवाया गया था।

यह भी पढ़ें: मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने का CCTV फुटेज आया सामने, अब तक 4 मौतें... 10 लोगों को मलबे से बाहर निकाला; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 10:49 IST