अपडेटेड 29 January 2024 at 15:45 IST

सॉरी मम्मी-पापा, आई एम लूजर...JEE Mains एग्‍जाम से दो दिन पहले छात्रा ने की खुदकुशी; कांप उठा कोटा

राजस्‍थान का कोटा एक फिर कांप उठा। यहां आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

Follow :  
×

Share


Kota suicide case | Image: X

Kota Student commit Suicide: राजस्‍थान का कोटा एक फिर कांप उठा। यहां आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जिस छात्रा ने अपनी जान दी है 2 दिन बाद ही JEE Mains का एग्‍जाम था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने परीक्षा के दबाव का जिक्र किया है।

छात्रा की शिनाख्‍त 18 वर्षीय निहारिका के तौर पर हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले 23 जनवरी को भी नीट की तैयारी करने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया था। मृतक का नाम मोहम्मद जैद था, वह यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था। मोहम्मद जैद एक प्राइवेट कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था।

'मम्मी पापा मैं JEE नहीं कर सकती...'

निहारिका ने सुसाइड नोट में लिखा, ''मम्मी-पापा मैं जेईई नहीं कर सकती, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी-पापा, यही लास्ट आप्शन है।'' सूचना के बाद मौके पर पहुंची बोरखेडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि निहारिका पढ़ने में बहुत इंटेलीजेंट थी।

Kota IITJE Student Suicide note

साल 2023 में कोटा में 29 छात्रों ने की आत्महत्या

शिक्षा की नगरी कही जाने वाली कोटा में छात्रों के डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने के मामले बढ़े हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के लिए छात्रों के गाइडेंस और मोटिवेश के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। साल 2023 में 29 छात्रों ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया।

शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग सेटरों को जारी किया दिशा निर्देश

कोटा में लगातार छात्रों के खुदकुशी के बाद शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कोचिंग संस्थानों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इस दिशा निर्देश में 16 साल से कम उम्र के छात्रों का अब कोचिंग संस्थानों में दाखिला नहीं देने और अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे न करने की हिदायत भी दी गई है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 January 2024 at 15:37 IST