अपडेटेड 6 August 2021 at 23:53 IST

JEE Main session 3 का रिजल्‍ट घोषित, 17 स्‍टूडेंट्स को मिले 100 प्रतिशत अंक, यहां करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) (National Testing Agency) ने जेईई मेन सेशन 3 (JEE Main session 3) जुलाई 2021 के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Follow :  
×

Share


PC- SHUTTERSTOCK | Image: self

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) (National Testing Agency) ने जेईई मेन सेशन 3 (JEE Main session 3) जुलाई 2021 के नतीजों का ऐलान कर दिया है। रिजल्‍ट jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया गया है। यहां पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार 17 स्‍टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत अंक (100 Percentile Score) प्राप्त किए हैं। रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- 'Local To Global’ का आह्वान कर पीएम मोदी ने बताया एक्‍सपोर्ट बढ़ाने का 4 तरीका, जानिए क्‍या 

इन चीजों की मदद से लॉगइन करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का रिजल्ट 06 अगस्त रात 8 बजे के बाद जारी किया। इससे पहले 05 अगस्त को एनटीए ने जेईई मेन सेशन-3 फाइनल आंसर-की (Answer Key) जारी की थी।  एनटीए कटऑफ और स्कोरकार्ड (Score Card) भी जारी करेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

आपको बता दें कि नेशनल टेस्ट एजेंसी (National Testing Agency) ने 20, 22, 25 और 27 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का तीसरा सत्र (session 3) आयोजित किया था। पूरे देश में 334 शहरों और 828 केंद्रों पर एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में लगभग 7.09 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले अप्रैल 2021 (April 2021) में होनी थी। लेकिन कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के चलते इसे कैंसल कर दिया गया था। 

वहीं जेईई मेन 2021 (JEE Main last Session) का अंतिम सत्र 26 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, B.E और B.Tech प्रवेश परीक्षा 27, 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें- Coronavirus के खात्‍मे के लिए अब वैक्‍सीन का सिंगल डोज ही काफी? जॉनसन ने भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मांगी अनुमति

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 August 2021 at 23:53 IST