अपडेटेड 25 December 2024 at 18:49 IST
UP: 'एक बेटे से इतनी नफरत क्यों, तुम तो चाहती थी ना कि मैं मर जाऊं...BYE मां, जौनपुर में अतुल सुभाष की तरह युवक ने दे दी जान
यूपी के जौनपुर में 36 साल के एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले शख्स ने वीडियो बनाकर मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मगर मरने से पहले इसने भी बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह अपना वीडियो बनाया। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि शख्स की मौत के पीछे की वजह उसकी अपनी मां और भाई था। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। मरने से पहले शख्स ने दुनिया के सामने रिश्तों की जो सच्चाई रखी वो समाज को बहुत कुछ सोचने को मजबूर कर रहा है।
यूपी के जौनपुर में 36 साल के एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार वाले सुबह जब उसे जगाने गए तो घटना की जानकारी मिल पाई। स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले की घटना है। मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मरने से पहले उसने 7 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी मां और भाई को मौत का जिम्मेदार बताया।
मरने से पहले मनोज ने बनाया वीडियो
मनोज ने मरने से पहले जो वीडियो बनाया है उसमें अपनी मां और बड़े भाई से किसी जमीन को लेकर विवाद की बाद कही है।उसने बताया कि बड़े भाई के कहने पर मां ने मेरे खिलाफ थाने में केस कर दी। मेरी शादी के 8 साल हो गए हैं। शादी के बाद से मेरी पत्नी और मुझे लगातार पेरशान किया जा रहा है। मां और भाई मेरी पत्नी और बच्चे को भी परेशान कर रहे थे। मेरे छोटे-छोटे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई।
मां और भाई से तंग आकर दे दी जान
मनोज के आखिरी शब्द इस कलयुगी दुनिया में रिश्तों की सच्चाई बयां कर रहा है। वो रोते-रोते कह रहा है मेरे पिताजी रहते तो शायद मेरी ये स्थिति नहीं होती। मैंने अपने मां और बड़े भाई के लिए क्या नहीं किया मगर बदले में मुझे क्या मिला। मेरे मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी। उसके आखिरी शब्द भावुक कर देने वाला है। उसने कहा मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर मरना नहीं चाहता था। कौन बाप अपने बच्चे को ऐसे छोड़कर जाना चाहेगा। मैं अपनी पत्नी के लिए भी कुछ नहीं कर पाया। बस मेरे परिवार के लोग उसे परेशान करने के सिवा कुछ नहीं दिया। मगर अब में लड़ते-लड़ते खुद से हार गया हूं।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने से जिले में सनसनी फैल गई। मनोज की पत्नी, छोटा भाई और बहन भी उसकी मौत का जिम्मेदार मां को ही ठहराया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल FIR दर्ज कर ली गई है। वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 December 2024 at 18:49 IST