अपडेटेड 24 November 2024 at 16:31 IST
पूर्व CJI चंद्रचूड़ के फेवरेट हैं ये खिलाड़ी; कैसा रहा खेल, जानने के लिए देखते हैं मैच के हाइलाइट्स
डीवाई चंद्रचूड़ ने इस बात का खुलासा किया कि उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है और मौजूदा खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह एवं विराट कोहली को वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
Former Chief Justice DY Chandrachud: पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने रविवार को इस बात का खुलासा किया कि उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है और मौजूदा खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह एवं विराट कोहली को वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
एक इंटरव्यू में डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘मेरा पसंदीदा खेल क्रिकेट है। लेकिन मुझे खेलने का समय नहीं मिल पाता। साथ ही, क्रिकेट खेलने की मेरी उम्र भी अब नहीं रह गई है। मुझे मैच का सीधा प्रसारण देखने का समय भी नहीं मिल पाता। लेकिन मैं हर रात (मैच के) पांच-सात मिनट के मुख्य अंश देखता हूं, यह जानने के लिए कि विराट कोहली ने कैसा खेला है, रविचंद्रन अश्विन ने कैसी गेंदबाजी की है, या जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की है या नहीं।’’
पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में, मेरे दो पसंदीदा खिलाड़ी हैं--जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली। पूर्व क्रिकेटरों में, राहुल द्रविड़ का मैं प्रशंसक हूं-हमेशा स्थिर, हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहने वाले।’’
चंद्रचूड़ प्रधान न्यायाधीश के रूप में दो साल के कार्यकाल के बाद 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह संजीव खन्ना ने ली है। शीर्ष अदालत में अपने कार्यकाल के दौरान, चंद्रचूड़ ने 500 से अधिक फैसले सुनाए और 38 संविधान पीठ मामलों की सुनवाई की, जिनमें अयोध्या भूमि विवाद, अनुच्छेद 370 और सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने के फैसले शामिल थे।
(PTI की खबर में हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2024 at 16:31 IST