अपडेटेड 9 March 2025 at 19:40 IST

J&K: कठुआ में तीन हिंदू युवकों की मौत मामले में LG ने दिया जांच का आदेश, परिजनों की मदद करेगी सरकार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन हिंदू युवकों की मौत मामले में LG मनोज सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है। मृतकों के परिजन को सरकार से मिलेगी मदद।

Follow :  
×

Share


कठुआ में लापता तीन हिंदू युवकों का शव मिला। LG ने जांच का आदेश दिया। | Image: Republic

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन हिंदू युवकों की मौत मामले में LG मनोज सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है। मृतकों के परिजन को सरकार से मिलेगी मदद। बता दें, तीनों युवक शादी समारहो में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। 

परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। करीब 24 घंटे बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की मदद से तीनों की जानकारी मिली। ड्रोन में एक झरने के पास तीनों युवकों का शव नजर आया। 

तीनों के शरीर पर नहीं मिले गोली के कोई निशान

कड़ी मशक्कत के बाद तीनों आरोपियों को बाहर निकाला जा सका। वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब इस मामले में जांच के बाद मौत का कारण पता लगाया जा सकेगा। हालांकि, शुरुआती जांच में तीनों में से किसी के भी शरीर पर गोली के कोई निशान नहीं मिले हैं।

24 घंटे से ज्यादा समय से पुलिस कर रही थी तलाश

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक कथित तौर पर पिछले दिन रात करीब 8:30 बजे देहोता गांव (बिलावर) से सुराग गांव (लोहाई मल्हार) में एक शादी में शामिल होने के लिए जाते समय लापता हो गए। लापता लोगों की पहचान मरहून गांव के जोगेश सिंह (35), देहोता गांव के दर्शन सिंह (40) और देहोता गांव के बरून सिंह (14) के रूप में हुई है। उनके लापता होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस को उनके ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

घर में पसरा मातम

चिंताजनक बात ये है कि ये इलाका बदनोता में आतंकी हमले वाली जगह के करीब है, जहां जुलाई 2024 में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे। इन युवकों के लापता होने की वजह से परिवारवालों में पहले से बी डर समाया हुआ था। परिवार को लग रहा था कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में पर्यटकों को आकर्षित करने की तैयारी, यमुना किनारे वाटर लेजर शो और प्रमुख स्थलों पर पूरे साल रहेगी फसाड लाइटिंग

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 19:40 IST