अपडेटेड 20 March 2025 at 16:51 IST
BREAKING: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व MLA मोहम्मद खान ने खुद को मारी गोली, मौत
जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान ने सुसाइड कर लिया है। उत्तर कश्मीर के गुरेज से पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली।
Former MLA Faqir Mohammad Khan shoot himself: जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान ने सुसाइड कर लिया है। उत्तर कश्मीर के गुरेज से पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली। वो 1996 में गुरेज से कांग्रेस के विधायक थे। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2024 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।
बताया जाता है कि गुरेज से पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने श्रीनगर के तुलसी बाग सरकारी क्वार्टर के अंदर खुद को गोली मारी। इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें तुरंत श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्व विधायक के आत्महत्या करने के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।
फकीर मोहम्मद खान की मौत पर BJP ने दुख जताया
पार्टी के वरिष्ठ नेता की मौत पर बीजेपी की जम्मू कश्मीर इकाई ने दुख जताया है। पार्टी के 'X' अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में लिखा- 'जम्मू-कश्मीर बीजेपी पूर्व विधायक और बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।'
जम्मू कश्मीर विधानसभा में रखा गया 2 मिनट का मौन
जम्मू कश्मीर विधानसभा में मोहम्मद खान की मौत के बाद दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान के निधन से बहुत दुख हुआ। वो एक सच्चे जमीनी नेता थे। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।' जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और पद्दर-नागसेनी के विधायक सुनील शर्मा ने BJP विधायकों के साथ फकीर मोहम्मद खान के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया।
यह भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 15:54 IST