अपडेटेड 13 May 2025 at 14:38 IST

BIG BREAKING: जम्मू-कश्‍मीर के शोपियां से बड़ी खबर, एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकवादी; AK 47 बरामद

जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सुरक्षाबलों ने जंगल में कई आतंकियों को घेर लिया है।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्‍मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा; फायरिंग जारी | Image: Republic

Encounter in Shopian: जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सुरक्षाबलों ने जंगल में कई आतंकियों को घेर लिया है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि संख्‍या को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो कश्मीर में पिघलती बर्फ का फायदा उठाकर भारत में दाखिल हुए हैं। वहीं आतंकियों के कब्जे से तीन AK 47  बरामद किया गया है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।  

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी जारी है। 

दो अंतकियों की शिनाख्‍त, एक की नहीं हो पाई पहचान

शोपियां में मारे गए लश्कर के 3 आतंकवादियों में दो की पहचान कर ली गई है। जबकि एक की पहचान की पुष्टि होना अभी बाकी है।

शाहिद कुट्टे – पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे निवासी चोटिपोरा हीरपोरा, शोपियां। 08 मार्च, 2023 में लश्कर, कैट-ए में शामिल हुआ। वह 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था। उस पर 03 फरवरी, 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में टीए कार्मिक की हत्या में शामिल होने का संदेह है।

अदनान शफी डार– दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई है। 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर, कैट-सी में शामिल हुआ। वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था।

इसे भी पढ़ें-  BREAKING: आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM, जवानों संग मिल बोले- भारत माता की जय

 



 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 11:20 IST