अपडेटेड 13 August 2025 at 13:24 IST

BIG BREAKING: स्‍वतंत्रता दिवस से पहले उरी में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद; आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी सेक्‍टर में LoC के पास बुधवार सुबह सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है।

Follow :  
×

Share


स्‍वतंत्रता दिवस से पहले उरी में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद; घुसपैठ की कोशिश नाकाम | Image: ANI (फाइल फोटो)

जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी सेक्‍टर में LoC के पास बुधवार सुबह सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है। रक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। पिछले 13 दिनों में आतंकियों से सेना की यह तीसरी मुठभेड़ है।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के चिरुंडा गांव घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि सुरक्षाबलों ने समय रहते इस कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान आसपास के इलाकों में गोलियों की आवाज साफ तौर पर सुनी जा सकती है।

इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। यहां भी सर्चिंग जारी है। 1 अगस्त से कुलगाम के अखल जंगलों में आतंकियों की तलाश में सर्चिंग चल रही है। यहां 2 जवान शहीद हुए हैं, 9 जवान घायल हैं। दो आतंकी भी मारे जा चुके हैं।

14 लोकल आतंकियों में 7 मारे गए, अब 7 की तलाश

सुरक्षाबलों ने जिन 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उनमें से अब तक 7 मारे जा चुके हैं। हारिस नजीर को छोड़कर, बाकी के 6 आतंकी मई में शोपियां और पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान मारे गए थे। शोपियां में 13 मई को ढेर किए गए आतंकियों के नाम शाहिद कुट्टे, अदनान शाफी, अहसान उल हक शेख थे। 15 मई को पुलवामा एनकाउंटर में आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट और आसिफ अहमद शेख मारा गया था।

इसे भी पढ़ें- गाय-भैंस के दूध से 3 गुना फायदेमंद है कॉकरोच मिल्‍क, पीते ही बन जाएंगे 'बाहुबली'; वैज्ञानिकों के इस दावे से हर कोई हैरान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 10:42 IST