अपडेटेड 21 August 2025 at 14:45 IST
BREAKING: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, अफरातफरी में लोग घरों से बाहर निकले, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जे जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कुपवाड़ा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 थी।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जे जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कुपवाड़ा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 थी। लोग घरों से बाहर आ गए। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। यह लगातार दूसरे दिन दूसरा भूकंप है, जिसने जम्मू-कश्मीर के लोगों को डरा दिया है। भूकंप का केन्द्र कुपवाड़ा में जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।
इससे एक दिन पहले, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भी इतनी ही तीव्रता का झटका महसूस किया गया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंपीय आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में सतह से पांच किमी नीचे स्थित था।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार 18 अगस्त को रात नौ बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 23 किलोमीटर दूर, 32.23 उत्तरी अक्षांश और 76.38 पूर्वी देशांतर पर था और इसकी तव्रता 3.9 थी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 14:08 IST