अपडेटेड 24 October 2025 at 23:20 IST
Rajya Sabha Election Result: राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस का जलवा, 3 सीटों पर शानदार जीत; BJP को मिली एक सीट, जानिए कौन-कौन जीता
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से तीन सीटें अपने नाम की हैं, जबकि शेष एक सीट पर बीजेपी का कब्जा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से तीन सीटें अपने नाम की हैं, जबकि शेष एक सीट पर बीजेपी का कब्जा हुआ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के सत शर्मा ने चौथी सीट पर जीत हासिल की, उन्हें 32 वोट मिले। वहीं, चौधरी मोहम्मद रमजान को 58 वोट प्राप्त हुए।
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही इन चारों सीटों पर मतदान हुआ था और परिणाम उसी दिन घोषित कर दिए गए। नतीजों की घोषणा के बाद पार्टी अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला विधानसभा में मौजूद रहे और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। बताया गया है कि उमर अब्दुल्ला अब श्रीनगर में मीडिया को संबोधित करेंगे।
5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर से पहला राज्यसभा चुनाव है। ये सीटें 15 फरवरी 2021 में खाली हुई थीं, जब पूर्व सांसदों गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद लावे ने अपना कार्यकाल पूरा किया था। दो अन्य सदस्यों, फयाज अहमद मीर और शमशीर सिंह मन्हास ने उसी वर्ष 10 फरवरी को अपना कार्यकाल पूरा किया था।
88 में से 86 विधायकों ने वोटिंग की
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें हैं। बडगाम सीट से उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे और नगरोटा सीट पर भाजपा के देविंदर राणा के निधन के कारण दो सीटें खाली हैं। इस तरह में कुल 88 विधायक हैं। इनमें से 86 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन ने मतदान में भाग नहीं लिया। आप विधायक मेहराज मलिक जो हिरासत में हैं, उनका डाक मतपत्र भी रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंच गया। उसे मतगणना में शामिल किया गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 19:31 IST