अपडेटेड 16 July 2024 at 15:49 IST

BREAKING: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के एक अधिकार समेत 4 जवान शहीद हो गए।

Follow :  
×

Share


Jammu and Kashmir Doda Encounter | Image: X

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

 डोडा के देसा इलाके में सोमवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए। मंगलवार सुबह से इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

डोडा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद 

सेना ने बताया कि धारी गोटे उरारबागी में सोमवार रात को कुछ देर तक दोनों तरफ गोलीबारी होती रही। कुछ देर बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की लेकिन सेना के अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और घने पेड़ों के बावजूद उनका पीछा किया जिसके बाद रात करीब 9 बजे जंगल में फिर से गोलीबारी शुरू हो गई।

इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि  20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से अधिकारी समेत चार ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर ने ली है।  इलाके सेना का तलाशी अभियान जारी है। 

यह भी पढ़ें: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौत

 


 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 07:48 IST