अपडेटेड 11 June 2023 at 14:34 IST

जम्मू-कश्मीर की बेटी ने फहराया सफलता का परचम, बनी UPSC CAPF पास करने वाली प्रदेश की इकलौती लड़की

जम्मू कश्मीर की इकलौती लड़की हैं सिमरन बाला जिन्होंने इस साल UPSC CAPF क्वालीफाई किया है। उन्होंने 82 रैंक हासिल किया।

Follow :  
×

Share


Simran Bala Secured 82 Rank In UPSC CMPF PC: ANI | Image: self

कश्मीर वो धरती है जहां कभी बम और धमाकों की दहशत लोगों में समाई रहती थी। आज वहां के युवा आतंक के खौफ को खत्म कर बाहर निकल रहे हैं। दरअसल, सिमरन बाला नाम की लड़की ने UPSC CAPF में 82 रैंक हासिल किया है। इस साल ये सफलता हासिल करने वाली वो कश्मीर की पहली महिला बन गईं।

इस साल कुल 151 लोगों ने UPSC CAPF क्वालीफाई किया है। इनमें 82 रैंक सिमरन बाला ने हासिल किया है। अपनी सफलता पर सिमरन ने कहा, "जम्मू-कश्मीर की मैं इकलौती लड़की हूं जिसने इस साल ये परीक्षा पास किया है। मां बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के सीमा क्षेत्र से हूं और मैंने यहां भी सीमा पार से गोलीबारी होते हुए देखा है। इन्हीं घटनाओं ने मुझे CAPF ज्वाइन करने के लिए प्रभावित किया है ताकि मैं सीमावर्ती इलाकों में भी सेवा दे पाऊं।"

सिमरन की सफलता पर कश्मीरियों को गर्व

उन्होंने कहा, "मेरा सपना पूरा हुआ है। सीएमपीएफ में मुझे असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया गया है। मैं पूरे जोश के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगी। मेरी सफलता पर मेरे परिवार और मेरे पड़ोसी को गर्व है।" वो बोलीं कि ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप सीमावर्ती इलाके से हो या फिर किसी मेट्रो सिटी से, इंटरनेट की मदद से आप परीक्षा क्लीयर कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav Birthday: 76 साल के हुए RJD चीफ, वीडियो कॉल पर बधाई दते हुए बेटे तेजप्रताप बोले- 'बरसाने में काटूंगा केक'

सिमरन का युवाओं को संदेश

वहीं अगले साल परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए सिमरन ने मैसेज भी दिया है। युवाओं से उन्होंने कहा कि अगर आपने सोच लिया है कि ये करना है तो आप कर लेंगे। आपको बस ईमानदारी से मेहनत करने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है। UPSC CMPF की परीक्षा को लेकर 

इसे भी पढ़ें: Rajatshan: पीयूष गोयल का गहलोत सरकार पर हमला, बोले- 'कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 June 2023 at 14:33 IST