अपडेटेड 23 October 2024 at 18:05 IST

'जामिया को पाकिस्तान समझने की भूल ना करें, हिंदुओं के खिलाफ...', Jamia हंगामे पर कपिल मिश्रा भड़के

दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने अराजकतत्वों को कड़ी चेतावनी दी है।

Follow :  
×

Share


Jamia University Clash During Diwali Celebration | Image: PTI/Republic

Kapil Mishra on Jamia University Clash: दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ। दो ग्रुप के छात्र आपस में ही भीड़ गए। इस दौरान जमकर हाथापाई भी हुई। कार्यक्रम में कुछ छात्र दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दीप जलाए थे और रंगोली बनाई थी। जिसका कथित तौर पर मुस्लिम छात्रों ने विरोध जताया। बात इतनी बढ़ गई की कैंपस के गेट नंबर 7 पर मारपीट हो गई। इस दौरान कुछ छात्रों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। अब पूरी घटना पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिवाली से पहले कुछ हिंदू छात्रों ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दीए जलाए थे। इस दौरान कुछ मुस्लिम छात्र वहां आ गए और विरोध करने लगे, दूसरे समुदाय के जुड़े दूसरे छात्रों ने कथित रूप से दिवाली सेलिब्रेशन में बाधा डालते हुए धार्मिक नारे भी लगाए। जिसके चलते दोनों गुटों में झड़प हुई। कार्यक्रम के लिए जलाए गए दीप भी पुलिस को गिरे हुए मिले हैं। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस बीच BJP नेता कपिल मिश्रा ने भी उत्पाद मचाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।

जामिया को पाकिस्तान समझने की भूल ना करें-कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने अपने X हैंडल पर लिखा, दिवाली के दीयो और रंगोली से डरकर जिन इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कल जामिया में दिवाली उत्सव में बाधा डाली वो जामिया को पाकिस्तान समझने की भूल ना करें। आप हमारी सहनशीलता को कमजोरी समझने की गलती कर रहें हैं। जामिया प्रशासन सुनिश्चित करें कि हिंदुओं के खिलाफ कोई प्रताड़ना ना की जायें।

जामिया में दिवाली सेलिब्रेशन पर क्या हुआ था?

ABVP का आरोप है कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए जामिया के छात्र उत्साहित थे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण चल रहा था।राष्ट्रीय कला मंच ने ‘ज्योतिर्मय 2024’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी बीच करीब रात 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने इस्लामी नारे लगाते हुए दीपोत्सव के दीप तोड़ दिए। रंगोली मिटाई और तोड़-फोड़ करके दीपोत्सव में शामिल जामिया छात्रों से मारपीट करने लगे। एबीवीपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

चश्मदीद ने घटनाक्रम को लेकर खुलासा किया

इधर, एक चश्मदीद ने पूरे घटनाक्रम को लेकर खुलासा किया है। जामिया में ही पढ़ने वाले एक छात्र आनंद ने बताया कि वो शाम अपनी क्लास खत्म करके बाहर निकला तो कुछ छात्र आपस में लड़ रहे थे। छात्रों की संख्या तकरीबन 45 के आसपास थी। ऐसा बोला जा रहा है कि रंगोली पर कुछ लोगों ने पैर मारा, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। छात्र आनंद के मुताबिक, जामिया के अंदर धार्मिक नारे लगाए गए। 'अल्लाह हू अकबर' के नारों की आवाज सुनाई दी। वहीं, घटना के बाद जामिया के बाहर पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। पूरा एरिया छावनी में तब्दील है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन फिलहाल स्टूडेंट्स को बाहर जाने नहीं दे रहा है। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में मुस्लिम पक्ष को झटका

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 17:50 IST