अपडेटेड 8 April 2025 at 14:39 IST

जालंधर में BJP नेता के घर हुए ग्रेनेड अटैक में ISI का हाथ, खूंखार आतंकी हैप्‍पी पासिया ने ली जिम्‍मेदारी; जानिए क्राइम कुंडली

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर बीती रात हुआ धमाका साधारण धमाका नहीं बल्‍कि आतंकी हमला था

Follow :  
×

Share


जालंधर में BJP नेता के घर हुए ग्रेनेड अटैक में ISI का हाथ, खूंखार आतंकी हैप्‍पी पासिया ने ली जिम्‍मेदारी; जानिए क्राइम कुंडली | Image: ANI/NIA

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर बीती रात हुआ धमाका साधारण धमाका नहीं बल्‍कि आतंकी हमला था। ई-रिक्शे में बैठकर आए कुछ लोगों ने उनके घर पर ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। हमले के वक्त पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे।  धमाके के बाद अब इसकी जिम्मेदारी ISI आतंकी हैप्पी पासिया ने ली है। आतंकी हैप्पी पासिया खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है। इतना ही नहीं, वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का भरोसेमंद मोहरा बन चुका है।

खुफिया रिपोर्ट में साफ कहा गया कि हैप्पी पैंसिया की हर आतंकी गतिविधि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर हो रही है। हैप्पी पासिया पाकिस्तान के आतंकी प्लान का ही हिस्सा है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय फोरम पर खुद की इमेज बचाने ने लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने पंजाब को टारगेट करने की नई साजिश तैयार की है। इसके लिए पाकिस्तान ISI खालिस्तानी आतंकी जैसे कि हरविंदर सिंह रीन्दा जैसे आतंकियों का इस्तेमाल टेरर फंडिंग इक्कठा करने के लिए कर रहा है।

NIA के मोस्‍टवांटेंड लिस्‍ट में है पासिया

पंजाब में और कई अन्य घटनाएं जिनमें हैप्पी पैंसिया का नाम सामने आया है। एनआईए ने हैप्पी पासिया को वांटेड घोषित कर दिया है। उसकी फोटो के साथ उसका नाम जारी किया गया है और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। यह इनाम चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में रखा गया है। NIA ने अपनी रिपोर्ट में हैप्पी के पंजाब स्थित घर का पूरा पता भी सार्वजनिक किया गया है।

पुलिस के मुताबिक हैप्पी पासिया 17 आपराधिक मामलों में वाटेंड है। जिसमें गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और अन्य अपराध शामिल हैं। इनमें से बारह मामले नवंबर 2022 और अप्रैल 2024 के बीच दर्ज किए गए थे। हैप्पी पासिया अप्रैल 2018 में दुबई गया और फरवरी 2019 में भारत लौट आया। एक अधिकारी के मुताबिक, " हैप्पी पासिया अक्टूबर 2020 में लंदन गया और वापस नहीं लौटा। जाहिर है, किसी अवैध तरीके से वह मैक्सिको सीमा के रास्ते अमेरिका चला गया, जहां वह वर्तमान में रह रहा है।"

ई-रिक्शा से आए कुछ लोग और बीजेपी नेता के घर फेंक दिया ग्रेनेड

त्रों के अनुसार, ई-रिक्शा ड्राइवर शास्त्री मार्केट चौक से पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के सामने से होता हुआ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 की ओर जा रहा था। जब वह थाने के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक खड़ा था। उसके साथ खड़ा दूसरा युवक उसे वहां से किराए पर कर लेता है। एक आरोपी ई-रिक्शा में बैठता है और वहां से उसे दोबारा शास्त्री मार्केट चौक की ओर जाता है।

शास्त्री मार्केट चौक से पहले पूर्व मंत्री के घर के बाहर से गुजरते हुए ई-रिक्शे में बैठे युवक ने घर के अंदर ग्रेनेड फेंका और ई-रिक्शे में चलता चला गया। ई-रिक्शा के कुछ दूर पहुंचने के बाद ग्रेनेड फटता है और जोरदार धमाका होता। पुलिस जांच में पता चला है कि ई-रिक्शा ड्राइवर रेलवे स्टेशन की ओर भागा था और आरोपियों की बाइक शास्त्री मार्केट चौक से हाईवे की ओर चली गई।

इसे भी पढ़ें- UP: नंबर का लालच देकर मैनुद्दीन अंसारी करता था यौन शोषण, सिर्फ हिंदू लड़कियां थीं टारगेट; 'गंदे काम' का VIDEO आने पर गिरफ्तार
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 14:39 IST