अपडेटेड 23 January 2026 at 18:45 IST

BREAKING: जम्मू-कश्मीर के बिलावर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी उस्मान ढेर; अमेरिका में बनी M4 राइफल बरामद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (CRPF) के संयुक्त ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी जैश आतंकी को मार गिराया गया है। कठुआ में और भी आतंकी के होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दी है।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के बिलावर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी उस्मान ढेर | Image: Social media

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाया। संयुक्त अभियान के दौरान सेना ने एक पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी को मार गिराया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ (CRPF) के साथ मिलकर की। कठुआ में और भी आतंकी के होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दी है। आतंकी का नाम उस्मान बताया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल नलिन प्रभात जल्द ही गृह मंत्रालय को कठुआ ऑपरेशन के बारे में जानकारी देंगे।

आईजीपी जम्मू ज़ोन ने एक्स पर लिखा

आईजीपी जम्मू ज़ोन ने एक्स पर लिखा, "कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सेना और CRPF के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में JKP की एक छोटी टीम ने एक पाकिस्तानी जैश आतंकवादी को मार गिराया है।'

अमेरिका में बनी M4 राइफल बरामद

बताया जा रहा है कि कठुआ जिले के बिलावर इलाके में जिस पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी को मार गिराया गया, उसके पास से अमेरिका में बनी M4 राइफल बरामद किया गया है। 

राइजिंग स्टार कॉर्प्स आईए

राइजिंग स्टार कॉर्प्स आईए (Rising Star Corps_IA) ने एक्स पर लिखा 'खुफिया सूचनाओं के आधार पर, सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने 23 जनवरी 2026 को कठुआ के परहेतर क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया। क्षेत्र को घेर लिया गया और मुठभेड़ शुरू हुई। संयुक्त बलों के सटीक हमले में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। तलाशी अभियान जारी है।

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 18:18 IST