अपडेटेड 8 January 2022 at 22:36 IST

नागपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने की रेकी की पुष्टि ; पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंक‍वादियों ने महाराष्‍ट्र के नागपुर शहर में स्थित राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक (RSS) के मुख्‍यालय समेत कुछ स्‍थानों की की रेकी करने की है।

Follow :  
×

Share


pc : pti | Image: self

Terrorists News: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंक‍वादियों ने महाराष्‍ट्र के नागपुर शहर में स्थित राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक (RSS) के मुख्‍यालय समेत कुछ स्‍थानों की की रेकी करने की है। बता दें कि इसकी जानकारी नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शनिवार को दी है। उन्होंने पुष्टि की है कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों ने क्षेत्र के कई स्थानों पर रेकी की थी। रिपब्लिक से बात करते हुए कुमार ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही कमिश्नर ने कहा कि पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि, "सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की पहचान कर ली गई है और ऐसे प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी अब ओर कड़ी कर दी गई है।" उन्होंने रिपब्लिक से बात करते हुए  कहा कि वे इस तरह की साजिशों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। सूत्रों के अनुसार, नागपुर के हेडगेवार भवन स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, नागपुर पुलिस ने उपरोक्त प्रतिष्ठानों के आसपास फोटोग्राफी और ड्रोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यदि कोई दो किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पाया जाता है तो उसे या तो नष्ट कर दिया जाएगा या शहर की पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, "हां, ये आतंकवादी एक महीने पहले श्रीनगर से नागपुर आए थे और कुछ दिनों तक शहर में रहे।" लेकिन, उन्होंने अधिक जानकारी देने से परहेज किया क्योंकि मामला संवेदनशील है।
 
जैश के आतंकी ने रेकी की
 
बता दें कि, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों ने श्रीनगर में चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान, उनमें से एक की पहचान नायकू इमाद नासर के रूप में हुई, जिसने पिछले साल जुलाई में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने और भारत में पांच अलग-अलग स्थानों पर रेकी करने की बात कबूल की। रेकी के हिस्से के रूप में, नाइकू ने आतंकी संचालकों को स्थानों से दृश्य भी भेजे थे।
 
गिरफ्तार आतंकवादी, जो शोपियां का निवासी है और दिल्ली का एक छात्र है, उसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवत-उल हिंद (एमजीएच) के आकाओं के निर्देश पर रेकी की गई।

इसे भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने महिलाओं को दी अहम जिम्‍मेदारी, 1620 पोलिंग बूथ में महिला मतदान केंद्र करेगा स्थापित

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 8 January 2022 at 22:36 IST