अपडेटेड 8 November 2025 at 13:45 IST
कभी ढाबे में थे वेटर, अब बेटे को गिफ्ट किया सबसे महंगा गाड़ी नंबर, कीमत जान आप भी चौक जाएंगे
Jaipur New: जयपुर के बिजनेसमैन राहुल तनेजा ने अपने बेटे को एक ऐसा गाड़ी नंबर गिफ्ट किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। जी हां, राहुल ने 31 लाख रुपये खर्च करके वीआईपी नंबर खरीद है।
Jaipur New: अच्छा, अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आप लाखों का सिर्फ गाड़ी नंबर खरीदना चाहेंगे, तो फिर आपका क्या जवाब होगा? खैर, अपनी बात छोड़कर जयपुर के बिजनेसमैन राहुल तनेजा की बात करते हैं। खबरों के अनुसार राहुल तनेजा ने पांच-सात लाख का नहीं बल्कि पूरे 31 लाख का सिर्फ गाड़ी नंबर खरीदा है।
जी हां, जयपुर के बिजनेसमैन राहुल तनेजा ने अपने बेटे के लिए पूरे 31 लाख का सिर्फ गाड़ी नंबर खरीदा है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी नंबर राजस्थान का अब तक का सबसे महंगा नंबर बना चुका है। वैसे कहा जाता है कि जयपुर में कारों में वीआईपी नंबरों का जुनून अक्सर देखा जाता रहा है। उन्होंने ‘RJ60 CM 0001’ सीरीज का नंबर लिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। खबरों के अनुसार राहुल तनेजा कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक है। खबरों के अनुसार यह नंबर उन्होंने अपने बेटे को गिफ्ट किया है।
जन्मदिन पर बेटे को दिया गिफ्ट
जयपुर के बिजनेसमैन राहुल तनेजा जिस गाड़ी का नंबर 31 लाख में खरीदा है, उसके लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने वो गाड़ी अपने बेटे को गिफ्ट किया है। बेटे के 18वें जन्मदिन उन्होंने ‘RJ60 CM 0001’ नंबर वाली गाड़ी गिफ्ट की है। खबरों के मुताबिक राहुल के लिए नंबर 1 उनके लिए सिर्फ एक अंक नहीं, बल्कि उनकी सोच और सफर पर प्रतीक है। कहा जा रहा है कि उन्होंने बेटे से वादा किया था कि एक दिन तुम्हें मनपसंद कार दूंगा जिसका नंबर 1 होगा।
कभी ढाबे में थे वेटर
राहुल तनेजा के बारे में कहा जाता है कि वो किसी जमाने किसी ढाबे में वेटर का काम करते थे, लेकिन आज एक सफल बिजनेसमैन हैं। आज राहुल एक नहीं, बल्कि कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। एक अन्य खबर के मुताबिक बताया जाता है कि राहुल सिर्फ ढाबे में थे वेटर ही नहीं थे, बल्कि किसी जमाने में अखराब बांटने का काम किया करते थे। इसके अलावा, कुछ लोगों का मानना है कि किसी जमाने राहुल तनेजा के पिता साइकिल की पंचर बनाते थे।
राजस्थान में VIP नंबरों का जुनून
राजस्थान में वीआईपी नंबरों का जुनून सिर्फ राजधानी जयपुर में ही नहीं, बल्कि आने कई शहरों में देखा जा सकता है। खबरों के अनुसार हाल में ही जयपुर RTO-1 ई-ऑक्शन आयोजित हुआ था। इस ई-ऑक्शन में अन्य कई लोग वीआईपी नंबर खरीदने पहुंचे थे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 13:45 IST