अपडेटेड 16 July 2024 at 14:17 IST

Jagannath Temple: सांप कर रहा है रत्न भंडार की रखवाली? अब भीतरी रत्न भंडार खुलने पर उठेगा पर्दा

जगन्नाथ पुरी में भीतरी रत्न भंडार खोलने की तारीख तय कर दी गई है। आखरी बार 46 साल पहले खुला था; फिर खुलेगा रहस्य।

Follow :  
×

Share


भगवान जगन्नाथ | Image: Shutterstock

Inner Ratna Bhandar of Jagannath Temple: जगन्नाथ पुरी में भीतरी रत्न भंडार खोलने की तारीख तय कर दी गई है। गुरुवार 18 जुलाई को भीतर भंडार खोला जाएगा, 18 जुलाई की सुबह 9:51 से 12:15 बजे तक शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में कमेटी ने ये फैसला किया है, यह निर्णय रत्न भंडार की शिफ्टिंग और मरम्मत प्रक्रिया के तहत लिया गया है, पिछले बार सिर्फ बाहरी भंडार के रत्न बाहर लाए गए थे, इसके बाद फिर भीतर भंडार खोले जाने को लेकर सभी की निगाहे थीं।

14 जुलाई को बाहरी रत्न भंडार के सामान को अस्थाई भंडार में शिफ्ट किया गया था। इसमें रत्न भंडार में मौजूद अलमारी और बक्सों से आभूषणों को अस्थाई भंडार में स्थानांतरित किया गया था। लेकिन अब 46 साल बाद भीतरी रत्न भंडार खुलने जा रहा है, जिसके साथ कई रहस्य भी खुलने वाले हैं।   

भीतरी भंडार की शिफ्टिंग का काम जारी

भीतरी रत्न भंडार में जितना भी सामान है, उसे SOP (Standard Operating Procedure) के तहत अस्थाई भंडार में शिफ्ट किया जाएगा। आभूषणों के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन शिफ्टिंग प्रक्रिया के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

शिफ्टिंग की पहली प्रक्रिया पूरी होने के बाद रत्न भंडार की मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके लिए एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) जिम्मेदार होगी। मरम्मत के बाद आभूषणों को सही सलामत रत्न भंडार में वापस शिफ्ट किया जाएगा।

रत्न भंडार लिस्टिंग में कितना टाइम लगेगा?

काउंटिंग की प्रक्रिया के लिए स्वतंत्र मार्गदर्शिका पुनः जारी की जाएगी। हालांकि, रत्न भंडार की स्थिति पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह एएसआई का काम है। लेकिन रत्न भंडार लिस्टिंग की प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, यह कहना फिलहाल बहुत मुश्किल है। संबंधित अधिकारियों ने सभी प्रक्रियाओं को सही तरीके से और सुरक्षित ढंग से पूरा करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा 2024 : रूट को लेकर पर सभी स्तर की बैठक, जानें किस तारीख को होगा जलाभिषेक ?

46 साल पहले खुला था रत्न भंडार

रत्न भंडार आखिरी बार 46 साल पहले 1978 में खोला गया था. इसके बाद 2018 में हाईकोर्ट ने भंडार खोलने का निर्देश दिया था. मगर चाबी गायब होने की बात कहकर भंडार नहीं खोला जा सका। मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक, रविवार की दोपहर को 1 बजकर 28 मिनट के मुहूर्त में रत्न भंडार को खोला गया, बाकायदा इसके लिए बड़े-बड़े टॉर्च और हाथ में औजार लेकर टीम अंदर घुसी थी। 

पूजा पाठ के बाद जिस वक्त गर्भ गृह का बाहरी हिस्सा खोला गया उस दौरान सरकार के प्रतिनिधि, ASI के अधिकारी, श्री गजपति महाराज के प्रतिनिधि और 4 सेवादारों सहित 11 लोग मौजूद थे। सांप पकड़ने वाली दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम साथ में अंदर गई और एक टीम बाहर तैनात थी। 

यह भी पढ़ें : हरेला पर्व पर CM Dhami ने दी बधाई, 'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 14:17 IST