अपडेटेड 10 July 2023 at 00:05 IST

जम्मू-कश्मीर में जवानों ने किया ISI की साजिश का भंडाफोड़, सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े 43 साजिशकर्ता

श्रीनगर में सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से धारा 370 हटने के बाद से घाटी में अलगाववाद को पुनर्जीवित करने की पाकिस्तानी योजना को बड़ा झटका माना जा रहा है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। घाटी में लगातार आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। रविवार को जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ। सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में अलगाववाद को फिर से संगठित करने की पाकिस्तानी ISI की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 43 पूर्व उग्रवादी, अलगाववादी और समर्थकों गिरफ्तार किया है।

खबर में आग पढ़ें...

  • अलगाववाद को पुनर्जीवित करने की साजिश नाकाम
  • श्रीनगर से सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े 43 साजिशकर्ता
  • सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार की आतंकियों की लिस्ट 

श्रीनगर में सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से धारा 370 हटने के बाद से घाटी में अलगाववाद को पुनर्जीवित करने की पाकिस्तानी योजना को बड़ा झटका माना जा रहा है। अलगाववादी एक होटल में साजिश रच रहे थे। ये साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर रच रही थी। होटल में अलगाववादी मिरवाइज उमर फारूक भी मौजूद था। इसके अलावा मौलवी मसूर अब्बास, हसन फिरदौसी, फिरदौस अहमद शाह, सजाद गुल, कय्यूम और यासीन भट्ट भी मौजूद था।

मीरवाइज की मौजूदगी में चल रही थी बैठक

इनकी योजना एक वीडियो बनाकर ISI के आकाओं को दोबारा संगठित होने के सबूत के तौर पर भेजने की थी। पूर्व आतंकवादी यासीन भट्ट ने अलगाववाद को पुनर्जीवित करने के लिए तहरीक-ए-इस्तकालत के नाम से एक नया संगठन स्थापित करने के बाद बैठक का आयोजन किया था। 

सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार की आतंकियों की लिस्ट 

इसके पहले शनिवार (8 जुलाई) को कश्मीर घाटी में सुरक्षा एजेंसियों ने किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों में कई आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। एजेंसी के मुताबिक पीओके और पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत के खिलाफ अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा एजेंसिया अब इन आतंकियों की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर रही है। 

आपको बता दें कि कश्मीर में कभी आतंकवाद का पर्याय रहे जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में सेना के ऑपरेशन की वजह से शांति का माहौल है। देश की सीमापार बैठे आतंकी समूहों को यही बात चुभती है कि आखिर जम्मू के इन तीन जिलों में अशांति कैसे फैलाई जाए। वो लगातार यहां के युवकों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं।  

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: सौलत हनीफ के रिश्तेदारों पर गुड्डू मुस्लिम की मदद का आरोप, अब पुलिस करेगी पूछताछ

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 July 2023 at 00:05 IST