अपडेटेड 12 January 2026 at 11:33 IST

IRCTC ने आज बदल दिया ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, Aadhaar लिंक अनिवार्य, आम आदमी को मिलेगा फायदा; एजेंट-दलाल पर फुलस्टॉप

Train Ticket Booking Rule Change: भारतीय रेलवे ने आज से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। जिससे कन्फर्म रिजर्वेशन के चांस बढ़ेंगे। जानें कैसे आम यात्रियों को इससे फायदा होगा।

Follow :  
×

Share


रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के बदले नियम | Image: AI

Train Ticket Booking Rule Change: भारतीय रेलवे ने आज (12 जनवरी 2026) से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे सीधा फायदा आम यात्रियों को मिलेगा। इस फैसले से दलालों और फर्जी ID से टिकट हथियाने वालों पर लगाम लगेगी। अब रिजर्वेशन सिस्टम पहले से ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित होने जा रहा है।

भारतीय रेलवे और IRCTC के मुताबिक, अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन सिर्फ आधार से वेरिफाइड IRCTC यूजर्स ही जनरल रिजर्व टिकट बुक कर सकेंगे। यानी जिस दिन बुकिंग विंडो खुलती है, उस पूरे दिन (रात 12 बजे तक) आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स को टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।

पहले क्या सिस्टम था, अब कैसे बदला नियम?

रेलवे ने स्टेप बाय स्टेप इस व्यवस्था को लागू किया है। पहले सिर्फ बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट आधार-वेरिफिकेशन अनिवार्य था। बाद में इसे सुबह 8 से 10 बजे तक बढ़ाया गया। फिर 29 दिसंबर 2025 को इसे 12 बजे तक किया गया और 5 जनवरी 2026 को समय बढ़ाकर शाम 4 बजे तक कर दिया गया। अब 12 जनवरी से यह सुविधा पूरे दिन लागू कर दी गई है। जो यकीनन राहत की खबर है, इससे यात्री जब चाहे पूरे दिन में टिकट बूक कर सकते हैं।

इससे आम यात्रियों को क्या फायदा?

इस नए बदलाव से आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद ज्यादा होगी। वजह यह है कि अब फर्जी अकाउंट, बॉट्स और दलालों के जरिए टिकट बुक करना मुश्किल हो जाएगा। रेलवे के मुताबिक, हाल ही में करीब 5.73 करोड़ ऐसे IRCTC अकाउंट बंद या सस्पेंड किए गए हैं, जो संदिग्ध या लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं थे।

PRS काउंटर पर कोई बदलाव नहीं

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह नया नियम सिर्फ ऑनलाइन और ऐप से टिकट बुक करने वालों पर ही लागू होगा।  

यह भी पढ़ें: इस्लामाबाद में शादी वाले घर में ब्लास्ट से दूल्हा-दुल्हन समेत 8 की मौत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 11:33 IST