अपडेटेड 15 January 2026 at 18:31 IST

IRCTC Tour Package: 6 रात और 7 दिन वाला हवाई टूर पैकेज है बेहद आकर्षक, रामेश्वरम समेत दक्षिण भारत का भ्रमण, जानें 'दिव्य दक्षिण दर्शन' का रेट

IRCTC ने हाल हीं में एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें लखनऊ से दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। खास है कि यह एक हवाई टूर पैकेज है और जिसे ‘दिव्य दक्षिण दर्शन’ नाम से दिया गया है।

Follow :  
×

Share


IRCTC दिव्य दक्षिण दर्शन हवाई टूर पैकेज | Image: Republic

IRCTC Tour Package: IRCTC ने हाल हीं में एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें लखनऊ से दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। खास है कि यह एक हवाई टूर पैकेज है और जिसे ‘दिव्य दक्षिण दर्शन’ नाम से दिया गया है। यह पैकेज 7 दिनों का है, जिसमें थ्री स्टार होटल में ठहरने और खाने की सुविधा प्रदान भी मिलेगी। पैकेज में मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थल घूमने का मौका मिलेगा।

6 रात और 7 दिन का टूर

बता दें, IRCTC ट्रेनों के अलावा हवाई मार्गों से भी देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने का मौका देता है, जिसमें धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए खास टूर पैकेज का संचालन होता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ ने दक्षिण भारत के लिए भी 6 रात एवं 7 दिन का टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें जिसमें मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम का भ्रमण कराया जाएगा। 

यह पैकेज 7 फरवरी 2026 से 13 फरवरी और 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलाया जाएगा। इसलिए अगर आप भी दक्षिण यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यह पैकेज आपको तुरंत ही ले लेना चाहिए।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

इस टूर में यात्रियों को थिरुमलाई नायक महल, मीनाक्षी अमा मंदिर, पजमुधीर सोलाई मंदिर, धनुषकोडी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग मंदिर, डॉ. अब्दुल कलाम स्मारक, सनसेट पॉइंट, विवेकानन्द रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर प्रतिमा, कुमारी अम्मन मंदिर, महात्मा गांधी स्मारक, सुचिन्द्रम मंदिर, पद्मनाभस्वामी मंदिर, वैक्स संग्रहालय आदि घूमने का मौका रहा है। 

इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान से लखनऊ हवाई अड्डे से यात्रा शुरू होगी और फिर लखनऊ आकर ही समाप्त होगी। इसमें 30 लोगों का समूह शामिल होगा। यात्रियों के खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में की गई है और यात्रा के दौरान आपको कम्फर्ट क्लास की सुविधा मिलेगी।

जानिए कितना होगा किराया?

इस हवाई टूर पैकेज के लिए पैकेज मूल्य निम्नलिखित हैं:

  • एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹81,700/-
  • दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹63,000/-
  • तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹59,200/-
  • माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का बेड सहित पैकेज मूल्य ₹50,300/- और बिना बेड के ₹45,500/- का होगा

कैसे करें बुकिंग?

IRCTC के द्वारा लॉन्च इस टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इस हवाई टूर पैकेज का कोड PackageCode=NLA145 है।

पैकेज को बुक करने के लिए यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा मिलती है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर जाकर बुक सकते हैं, वहीं ऑफलाइन बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय विजिट कर सकते हैं। ज्यादा डिटेल के लिए आप इस मो नंबर (9236391911/8287930911/8287930902) पर या shalini6514@irctc.com पर ई-मेल करके संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Railway Reservation: रेल टिकट बुक करने में आ रही है दिक्कत? तो IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड ऐसे करें लिंक, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 18:31 IST