अपडेटेड 18 January 2025 at 14:34 IST

लाड़की बहिन लाभार्थियों की जांच पड़ताल जारी है: मंत्री

महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने कहा कि परिवहन एवं आयकर विभागों की मदद से मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लाभार्थियों की जांच की प्रक्रिया जारी है।

Follow :  
×

Share


Maharashtra Minister Aditi Tatkare | Image: PTI

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति तटकरे ने शनिवार को कहा कि परिवहन एवं आयकर विभागों की मदद से मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लाभार्थियों की जांच की प्रक्रिया जारी है।

पत्रकारों से यहां बात करते हुए राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि 4,500 महिलाओं ने योजना से बाहर निकलने के लिए आवेदन किया है। पिछले साल अगस्त में प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाता है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है ।

मंत्री ने कहा कि योजना के फर्जी लाभार्थियों के बारे में शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है। तटकरे ने कहा, ‘‘कुछ लाभार्थियों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक होने, कुछ के पास एक से अधिक निजी वाहन होने, सरकारी नौकरी में कार्यरत होने और विवाह के बाद दूसरे राज्यों में चले जाने की शिकायतें मिली हैं।’’

उन्होंने कहा कि जांच एक सतत प्रक्रिया है और आगे भी जारी रहेगी। मंत्री ने कहा कि इस योजना से बाहर निकलने के लिए 4,500 महिलाओं ने आवेदन किया है। पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई लाड़की बहिन योजना ने सत्तारूढ़ महायुति की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लाड़की बहिन योजना के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ आता है।

यह भी पढ़ें: नीली आंखें, भूरे बाल... महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा ने मचाया धमाल, एक झलक के लिए बेताब हुए लोग; VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 14:34 IST