अपडेटेड 29 December 2025 at 10:08 IST

'RSS-अलकायदा एक जैसे...', कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के बयान पर विवाद, RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- 'हताशा में सारी हदें पार...'

Indresh Kumar Statement: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के बयान पर RSS नेता इंद्रेश कुमार की प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता ने RSS की तुलना अलकायदा से करते हुए विवादित बयान दिया था।

Follow :  
×

Share


RSS leader Indresh Kumar on Manickam Tagore's remark | Image: ANI

RSS leader Indresh Kumar on Manickam Tagore's remark: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के उस बयान पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना आतंकी संगठन अल-कायदा से की। उनके इस बयान की BJP, RSS और सहयोगी दलों ने तीखी आलोचना की है। अब RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस सांसद के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का "बौद्धिक और मानसिक दिवालियापन" को दिखाता है।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने RSS की तुलना अल-कायदा से करते हुए कहा था कि दोनों नफरत फैलाते हैं। उन्होंने यह टिप्पणी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के RSS की संगठनात्मक ताकत की तारीफ करते हुए पुरानी तस्वीर साझा करने पर प्रतिक्रिया देते हुए की थी।

मणिकम टैगोर के बयान पर क्या बोले इंद्रेश कुमार?

RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि जब व्यक्तियों, संस्थाओं और उनके नेताओं को लगातार हार का सामना करना पड़ता है, तो उनकी हताशा स्पष्ट हो जाती है। इसलिए, कुछ नेताओं ने RSS के अनुशासन, देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए प्रशंसा की। इससे कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल मच गई है। ऐसा लगता है कि पार्टी विभाजित हो गई है।"

मणिकम टैगोर के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक प्रमुख सांसद ने RSS की तुलना अल-कायदा से करके अपनी मानसिकता का खुलासा किया है। यह कांग्रेस नेतृत्व और उसके सदस्यों के बौद्धिक और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।"

मणिकम टैगोर ने RSS पर की विवादित टिप्पणी

हाल ही में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा था, "RSS एक ऐसा संगठन है जो नफरत फैलाता है। यह नफरत पैदा करता है और नफरत का प्रचार करता है। वह संगठन अल-कायदा जैसा है। अल-कायदा भी एक संगठित ग्रुप है जो नफरत और आतंक फैलाता है। RSS से सीखने जैसा कुछ नहीं है।"

दिग्विजय सिंह की पोस्ट से गरमाई सियासत

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए BJP और RSS की संगठनात्मक क्षमता की तारीफ की थी। इस पर मचे हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए ही मणिकम टैगोर ने RSS को लेकर विवादित बयान दिया।

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने X पर एक तस्वीर साझा की, जो उन्होंने क्वोरा वेबसाइट से ली थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में लालकृष्ण आडवाणी समेत कई वरिष्ठ नेता कुर्सियों पर बैठे हैं, जबकि कुछ कार्यकर्ता फर्श पर। फोटो में नरेंद्र मोदी को फर्श पर बैठे देखे गए, जो उस समय RSS के स्वयंसेवक और जनसंघ के कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे।

पोस्ट में दिग्विजय ने लिखा, "Quora site पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार RSS का जमीनी स्वयं सेवक व जनसंघ BJP का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संगठन की शक्ति है। जय सिया राम।" इस पोस्ट में दिग्विजय ने कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और जयराम रमेश को टैग किया था, जिसको लेकर सियासी हलचल मची है।

यह भी पढे़ं: Trump ने पहले पुतिन को लगाया फोन, फिर जेलेंस्की संग 3 घंटे की बैठक, फ्लोरिडा की मीटिंग में युद्ध या समझौता, क्या हुआ तय?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 10:08 IST