अपडेटेड 8 June 2023 at 19:43 IST
Indore: भीषण गर्मी में बैलों से खिंचवाई सरिया, 2 बैलगाड़ी चालकों पर केस दर्ज
इंदौर में भीषण गर्मी में बैलों से लोहे के सरियों से लदी बैलगाडी खिंचवाने पर दो बैलगाड़ी चालकों पर गुरुवार पर केस दर्ज किया गया है।
Indore News: देश भर में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है, ऐसे में दोपहर के समय घरों के बाहर निकलना किसी सजा से कम नहीं है। चाहे वो इंसान हो या जानवर, हर कोई इस भीषण गर्मी से परेशान है। ऐसी ही शरीर तपा देने वाली गर्मी में बैलों से सामान लदी हुई बैलगाड़ी खिंचवाने पर दो बैलगाड़ी चालकों पर केस दर्ज किया गया है।
मामला इंदौर का है, यहां भीषण गर्मी में बैलों से लोहे के सरियों से लदी बैलगाडी खिंचवाने पर दो बैलगाड़ी चालकों पर गुरुवार पर केस दर्ज किया गया है। इंदौर पुलिस ने केस दर्ज करने के बारे में जानकारी दी।
एनिमल वैलफेयर ने दर्ज कराई शिकायत
बाणगंगा पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “पशु हितैषी संगठन (Animal Welfare Organization) ‘पीपुल फॉर एनिमल्स’ की स्थानीय यूनिट की अध्यक्ष प्रियांशु जैन की शिकायत पर कल्लू यादव और प्रेमनारायण बालगर के खिलाफ भारतीय दंड विधान (IPC) की धारा 188 (किसी सरकारी अफसर का हुक्म नहीं मानना) के तहत FIR दर्ज की गई है।”
बैलगाड़ी चालकों ने प्रशासन के आदेश का उल्लंघन किया- प्रियांशु
प्रियांशु जैन ने बताया- “जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर रखा है कि 20 अप्रैल से 30 जून तक दोपहर 12 से 3 बजे के बीच पशुओं को उन गाड़ियों को खींचने के काम पर नहीं लगाया जा सकेगा जिनके जरिये माल ढुलाई या सवारी ढोने का काम किया जाता है।”
इसे भी पढ़ें: मुख्तार के गुर्गे जीवा को जिसने किया ढेर, उस विजय यादव को वकीलों ने कोर्ट में जमकर पीटा, VIDEO
उन्होंने बताया, “दोनों बैलगाड़ी चालाने वाले दोपहर 2 बजे के आस-पास भीषण गर्मी में बैलों से लोहे के सरिये से लदी गाड़ियां खिंचवा रहे थे जो प्रशासन के आदेश का सीधा उल्लंघन है।”
(भाषा-पीटीआई इनपुट के साथ)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 June 2023 at 19:42 IST