अपडेटेड 14 November 2024 at 13:27 IST

BREAKING: नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी,रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो की फ्लाइट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

Follow :  
×

Share


इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी | Image: IndiGo

इंडिगो की फ्लाइट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की ओर घटना की पुष्टि की गई।

नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उड़ान को आपात स्थिति में उतारा गया जिसमें 187 यात्री सवार थे। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इंडिगो के विमान ‘6E812’ में बम होने की जानकारी मिली थी।

रायपुर में  इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर कीर्तन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है। 

विमान में सवार थे 187 यात्री

घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस दल एयरपोर्ट पर पहुंचे ।पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी 187 यात्रियों को नीचे उतारा गया और विमान की तलाशी ले रहे हैं।  पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान विमान की तलाशी ले रहें हैं। बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर आने वाले ‘एलाइंस एयर’ के विमान में बम होने की सूचना के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर उसकी तलाशी ली गई थी। हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह निकली।

यह भी पढ़ें: Bihar: अक्षरा सिंह से रंगदारी मामले में कई खुलासे,नशे में धुत मिला आरोपी

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 November 2024 at 10:41 IST